चरखी दादरी (प्रदीप साहू): जिले के गांव लोहरवाड़ा में हरियाणा सरकार द्वारा राशन वितरित किए जाने में धांधली करने का मामला सामने आया है। इस दौरान ग्रामीणों ने डिपो धारक पर कम राशन देने का आरोप लगाया है इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित करने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। राशन वितरण के दौरान कोटेदार की मनमानी के विरोध में राशन कार्डधारकों में गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने प्रत्येक राशन कार्ड पर पूरा राशन नहीं मिलने पर आरोप लगा हंगामा किया। वही डिपो धारक का कहना है कि वह समय-समय पर राशन वितरण के अनुसार सही राशन वितरण करवा रहे हैं। अब देखना यह है कि सरकार और प्रशासन इस पर क्या संज्ञान लेते हैं।
दादरी जिले के गांव लोहरवाड़ा में बीपीएल परिवार को हरियाणा सरकार द्वारा राशन वितरण किया जा रहा है जिसको लेकर गांव वासियों ने कम राशन देने पर डिपो धारक पर आरोप लगाया कि वह सभी लोगों को कम राशन देकर मुनाफा कमाकर गरीबों के साथ खिलवाड़ कर रहा है जिसकी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि कई महीनों से डिपो धारक द्वारा गांव के लोगों को कम मात्रा में राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
Read also:कैथल जिला के सात ब्लॉक में जिला परिषद् और पंचायत समिति का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न, जिला प्रशासन और पुलिस ने किये थे पुख्ता प्रबंध
गांव वासियों को इस बात का पता चलते ही उन्होंने पुलिस को अवगत करवाया और गांव वालों ने बताया कि हर बार किसी ने किसी व्यक्ति को डिपो धारक द्वारा कम राशन दिया जा रहा है लेकिन अबकी बार सरेआम कटौती कर पकड़े जाने पर उन्होंने पुलिस अधिकारी को सूचित किया। वहीं डिपो धारक ने बताया कि समय-समय पर सभी ग्राम वासियों को अनाज उपलब्ध करवाया जा रहा है और उसके ऊपर लगें आरोप निराधार हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
