Vinesh Phogat: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। जापान की सुसाकी, जो अपने पूरे करियर में कभी नहीं हारी उसे विनेश फोगाट ने हरा दिया। लेकिन 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से विनेश को ओलंपिक के फाइनल मैच के लिए अयोग्य घोषित कर दिया। विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में फाइनल से पहले ही डिसक्वालिफाई होने के बाद कुश्ती से संन्यास लेने का फैसला लिया है। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए दी है।उन्होंने कहा कि ‘माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी’ विनेश का यह फैसला पूरे भारत के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
Read Also: Delhi Weather: दिल्ली-NCR में बरसेंगा बदरा, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
CM सैनी ने की बड़ी घोषणा- बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी हाल ही में एक बहुत बड़ा ऐलान किया है। CM सैनी ने यह घोषणा की है कि विनेश फोगाट का स्वागत एक विजेता के रूप में ही किया जाएगा। CM सैनी ने ऐलान किया है कि हरियाणा सरकार ओलंपिक में रजत पदक विजेता को जो भी इनाम, सम्मान और सुविधाएं देती हैं वो सभी विनेश फोगाट को भी दी जाएगी। CM सैनी ने ट्वीट कर कहा कि हमारे हरियाणा की बहादुर बेटी विनेश फोगाट जबरदस्त प्रदर्शन करके फाइनल में पहुंची किन्हीं कारणों से भले वह फाइनल नहीं खेल पाई लेकिन हम सबके लिए वह एक चैंपियन है।
Read Also: कांग्रेस ने विनेश फोगाट का बचाव करने में विफल रहने पर BJP सरकार पर साधा निशाना
हरियाणा सरकार ने पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए बहुत सी सुविधाओं का ऐलान किया है। ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर 6 करोड़, सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 4 करोड़ और ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर ढाई करोड़ रुपये इनाम राशि के रूप में दिए जाएंगे। साथ ही जो खिलाड़ी ओलंपिक में भाग लेते हैं उन्हें 15 लाख रुपये दिए जाएंगे और मेडल के हिसाब से विजेताओं को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।
‘मत रो विनेश, आपके साथ खड़ा है पूरा देश’
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत भी विनेश फोगाट का समर्थन करते नजर आई है। कंगना ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर एक तस्वीर के साथ लिखा कि ‘मत रो विनेश, आपके साथ खड़ा है पूरा देश’ साथ ही उन्होंने विनेश फोगाट की एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें उन्होंने विनेश फोगाट को ‘शेरनी’ कहा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

