Vinesh Phogat: विनेश फोगाट प्रकरण में खेल पंचाट ने 16अगस्त तक टाला फैसला, महाबीर फोगाट ने दिया ये बयान

Vinesh Phogat: Tribunal di Deporte a posponé e desishon den kaso Vinesh Phogat te ku 16 di ougùstùs, Mahabir Phogat a duna e deklarashon aki

Vinesh Phogat: खेल पंचाट ने Vinesh Phogat मामले में फैसला 16 अगस्त तक टाल दिया है। मंगलवार रात 9:30 बजे तक, द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट और अन्य लोग ग्रामीण झोझू कलां स्थित एकेडमी में खेल पंचाट के निर्णय का इंतजार करते रहे। महाबीर फोगाट ने इसके बाद देर रात 9:45 बजे एक भाषण दिया। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए महाबीर ने कहा कि खेल पंचाट ने तारीख घोषित की है। इसके बावजूद, इससे पदक की आशा बढ़ी है। कहा कि हमारा अनुरोध है कि खेल 16 अगस्त को फिर से रखा जाए। उनका कहना था कि इस समय पूरे फौगाट परिवार की दिनचर्या प्रभावित है। खेल पंचाट का निर्णय आने के बाद ही दिनचर्या फिर से पटरी पर आ जाएगी।

Read Also: जगाधरी विधानसभा में विभिन्न दलों को क्यों लगा बड़ा झटका, क्या बोले कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ?

बता दें कि पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने 1 दिन में 3 बाउट जीतकर शानदार शुरुआत की थी। 50 किलोग्राम भारवर्ग की कुश्ती से 1 दिन पहले उनका वजन 100 ग्राम बढ़ा। इससे वे अयोग्य करार दिए गए। इसके बाद विनेश को खेल पंचाट में रजत पदक देने की अपील की गई। इसके लिए खेल पंचाट ने 3 तारीख दी हैं। 13 अगस्त को मामले की तीसरी तारीख दी गई। जबकि Vinesh Phogat का परिवार और द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट बेसब्री से 9:30 बजने का इंतजार करते रहे। उन्हें ठीक 9:30 बजे पता चला कि खेल पंचाट (CAS) ने मामले को अगली तारीख 16 अगस्त निर्धारित की है।

Read Also: Patna: पटना में BJP नेता अजय शाह की गोली मारकर हत्या, आरोपी हुए फरार

महाबीर फोगाट ने कहा  है कि फैसला सुनाने में बहुत समय लग रहा है, वह पिछले 5 दिनों से फैसले की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यदि भतीजी विनेश रजत पदक जीतती है, तो उसका स्वर्ण पदक विजेता की तरह स्वागत करेंगे। साथ ही महाबीर फोगाट ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि खेल पंचाट 13 अगस्त की रात फैसला सुना देगा। जश्न मनाने के लिए पटाखे, झंडे और मिठाई तैयार थीं, लेकिन 1 और दिन निर्धारित किया गया था। हालांकि, महाबीर फोगाट ने कहा कि विनेश के पक्ष में 16 अगस्त को फैसला होने की पूरी उम्मीद है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *