जगाधरी विधानसभा में विभिन्न दलों को क्यों लगा बड़ा झटका, क्या बोले कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ?

BJP: Dikon vários partido a enfrentá un golpi grandi den Asamblea di Jagadhri, kiko Minister di Agrikultura Kanwarpal Gurjar a bisa?

विधानसभा के चुनावी रण से पहले हरियाणा के कृषि मंत्री के नेतृत्व में जगाधरी विधानसभा में BJP और मजबूत होकर उभर रही है। BJP की जनहित की नीतियों से प्रभावित होकर जगाधरी विधानसभा के गांव जयरामपुर ,याकूबपुर में  SC समाज के लोग बड़ी संख्या में BJP में शामिल हुए इसी प्रकार शहर के वार्ड नंबर 6 से सैकड़ों लोगों ने BJP का दामन थाम लिया। कृषि मंत्री ने कहा कि BJP अंत्योदय की भावना से कम कर रही है। यही कारण है कि आज हर कोई BJP की रीति नीति में विश्वास जता कर BJP परिवार में शामिल हो रहा है । वही इन्होंने  मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में झूठ बोलकर जनता को बहकाने का काम किया लेकिन जनता को इनकी सच्चाई समझ आ चुकी है और जनता के सहयोग और समर्थन से तीसरी बार प्रदेश में BJP बहुमत से सरकार बनाएगी।

Read Also: Patna: पटना में BJP नेता अजय शाह की गोली मारकर हत्या, आरोपी हुए फरार

बता दें कि विधानसभा चुनावों में महज कुछ ही समय बचा है ऐसे में सभी सियासी दल अपनी पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए है। इसी कड़ी में जगाधरी में भी विभिन्न दलों को बड़ा झटका देते हुए बड़ी संख्या में लोग BJP में शामिल हो गए। मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि लोकसभा चुनावों में वोट लेने के लिए कांग्रेस ने तरह तरह के हथकंडे अपनाए। कभी संविधान खत्म करने की बात कही तो कभी EVM के नाम पर इसी प्रकार कभी मंदिर के नाम पर झूठ बोला और लोगों में गलतफहमी पैदा कर बहकाने का काम किया। लोगो को खटाखट 8500 रुपए देने का वादा किया है।

Read Also: PR श्रीजेश ने किया रिटायरमेंट के बाद खुलासा, ग्रेस मार्क्स के चक्कर में शुरू की हॉकी

इसके साथ ही कहा है कि जनता इनके झूठ को जान चुकी है और विधानसभा चुनाव में जनता इस बात का जवाब देगी। यह कभी भी किसी बात पर खरे नहीं उतरते क्योंकि यह झूठ बोलने वाले लोग हैं। सत्ता में रहते हुए भी इन्हें जो काम करने चाहिए थे वह नहीं किए। झूठ बोलकर जनता से वोट लिए और कोई भी वादा पूरा नहीं किया। BJP जो कहती है वह करती है BJP ने जनता से जो भी वादे किए उन सबको पूरा किया। गरीब कल्याण के लिए जनता के हित के लिए अनेकों योजनाएं चलाई आज जिनका लाभ जनता को सीधे मिल रहा है। जो सपना डॉ भीमराव अंबेडकर ने देखा था कि हर अंतिम व्यक्ति को मुख्य धारा में लेकर आना है BJP उसे साकार कर रही है । यही कारण है कि आज SC समाज बड़ी संख्या में BJP के साथ जुड़ रहा है और इन सभी के सहयोग से बहुत बड़े मार्जिन से तीसरी बार प्रदेश में सरकार बनाएगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *