Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद में रविवार को बीएसएफ की कुल नौ कंपनियां तैनात की गई हैं और सामान्य स्थिति बहाल करने की कोशिश जारी हैं।कोलकाता में बीएसएफ (दक्षिण बंगाल फ्रंटियर) के डीआईजी ने कहा, “मुर्शिदाबाद में अब भी हम लोगों ने अपनी तैनाती बढ़ाकर नौ कंपनियां कर दी हैं।तैनाती बढ़ाई है, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, हम सभी लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द स्थिति सामान्य स्थिति बहाल हो
Read Also: मुर्शिदाबाद में वक्फ बिल हिंसा मामले में पुलिस सख्त, 12 और लोग हुए गिरफ्तार
पुलिस के साथ पूरा सहयोग और कॉर्डिनेशन के साथ हम काम कर रहे हैं, जहां कहीं भी किसी मदद की जरूरत होती है, वहां पर हम अविलंब पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। स्थिति तनावपूर्ण थी, जहां-जहां पर दिक्कतें थी वहां पर हमारी पार्टियां जा रहीं थी। शायद आप घोसपाड़ा वाली जो इंसिडेंट हुआ है उसकी चर्चा कर रहे हैं। हां वहां लेन बाय लेन में हमारे ट्रुप्स गए थे, चारों तरफ से अटैक हुआ था, पेट्रोल बम से पत्थरों से लाठियों से तो ये स्थिति थी और आपकी सूचना सही है।”
Read also-जम्मू कश्मीर में सेना को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ के बाद हथियारों का जखीरा बरामद
उन्होंने कहा, “वहां नौबत इतनी खराब आई थी कि शायद हमको बल प्रयोग करना पढ़ा, हमें वहां पर कुछ फायरिंग लोगों को डराने के लिए उनको भागने के लिए मजबूर करने के लिए हमने हवा में गोलियां वहां पर चलाई थी।”पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में 12 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने रविवार को बताया कि इस हिंसक प्रदर्शन में तीन लोगों की मौत हो गई है।