पश्चिम बंगाल में हिंसा देश में बढ़ते हिंदू-मुस्लिम विभाजन का सीधा नतीजा- फारूक अब्दुल्ला

Farooq Abdullah:

Farooq Abdullah: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि सांप्रदायिक नफरत देश को कमजोर कर रही है।उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुई हिंसा देश में बढ़ते हिंदू-मुस्लिम विभाजन का सीधा नतीजा है। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री ने दोनों समुदायों से एकजुट होने और एकता का प्रदर्शन करने की अपील की है।

Read also-Gwalior: मुंबई में जैन मंदिर तोड़ने पर मचा बवाल, विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि “खतरा पाकिस्तान या चीन से नहीं बल्कि देश के अंदर उन लोगों से है जो धर्म के नाम पर नफरत फैला रहे हैं।”अब्दुल्ला एक जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ विरोधी प्रदर्शन के दौरान हुई हालिया हिंसा पर मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि यह “देश भर में फैले सांप्रदायिक विभाजन” का परिणाम है।

फारुक अब्दुल्ला, अध्यक्ष, नेशनल कॉन्फ्रेंस: अगर कोई गलत कानून आ गया तो हम लोग सुप्रीम कोर्ट में जाते हैं, उनके सामने दलील रख सकते हैं और वो दलील को सुनते हैं। तो पार्लियामेंट के मेंबर को ऐसी बात करना मैं समझता हूं गलत है वो सूप्रीम कोर्ट में है और सबज्यूडिस है। उसमें मैं कुछ नहीं कहूंगा जब तक फाइनल फैसला नहीं आएगा।”

Read also-सुपरस्टार धनुष की चर्चित फिल्म कुबेरा 20 जून होगी रीलिज, जाके आना यारा गाना…

“हिंसा ऐसे ही आया क्योंकि जब नफरत इन्होंने हिंदू और मुसलमानों में पैदा करने की कोशिश की। आपने देखा नहीं कि बुलडोजर कैसे चले, मस्जिदों को गिराया, स्कूलों को गिराया, मुसलमानों के घरों को गिराया, उनका कसूर क्या था। क्या साबित कर सके, एक चीज भी साबित नहीं कर सके। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने बैन कर दिया था कि आप बुलडोजर नहीं चला सकते, कैसे चला देंगे यानि इनके लिए कानून अलग है और मेरे लिए कानून अलग है। ये मुझे अफसोस है।”

                                                                     (SOURCE PTI)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *