बेंगलुरु में सड़क पर रैपिडो बाइक ड्राइवर ने महिला यात्री को मारा जोरदार थप्पड़, वीडियो वायरल

Viral News: Rapido bike driver slaps female passenger on the road in Bengaluru, video goes viral, Bengaluru Rapido driver assault, Rapido bike taxi violence, Jayanagar bike taxi incident, Bengaluru woman assaulted, Bike taxi rider slaps customer, Rapido driver slaps woman, Bengaluru Jayanagar incident, Bike taxi ban Karnataka, Rapido bike taxi ban, Karnataka bike taxi ban- #bengaluru, #rapido, #LatestNews, #rapidobiketaxi, #violenceprevention, #biketaxi, #bengalurunews

Viral News: कर्नाटक के बेंगलुरू में रैपिडो बाइक ड्राइवर ने एक महिला को बीच सड़क पर थप्पड़ मारा, ये घटना किसी राहगीर ने कैमरे में कैद कर ली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में दिख रहा है कि ड्राइवर ने थप्पड़ इतना जोरदार मारा कि महिला सड़क पर गिर गई।

Read Also: आकाशिय बिजली का कहर, यूपी में बिजली गिरने से कई लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि महिला का बाइक ड्राइवर से तेज गति से गाड़ी चलाने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार को उस समय हुई, जब जयनगर में एक आभूषण की दुकान पर सेल्सवुमन के रूप में काम करने वाली महिला अपने ऑफिस जा रही थी। पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर ड्राइवर के तेज गति से गाड़ी चलाने की वजह से महिला बीच में ही उतर गई और उससे भिड़ गई, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई।

Read Also: दो चरणों में होगी 16वीं जनगणना, गृह मंत्रालय ने गजट नोटिफिकेशन किया जारी

पुलिस ने बताया कि महिला ने कथित तौर पर किराया देने और हेलमेट लौटाने से भी इनकार कर दिया। संपर्क किए जाने पर रैपिडो ने इस मामले पर बयान देने से इनकार कर दिया और कहा कि यह पुलिस का मामला है। पुलिस के अनुसार, जब मामला प्रकाश में आया तो महिला और बाइक सवार दोनों को जयनगर थाने लाया गया। महिला ने दावा किया कि बाइक सवार लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और सिग्नल तोड़ रहा था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब उसने उससे पूछताछ की तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और उसने उसे थप्पड़ मार दिया। महिला को समझाने के बावजूद उन्होंने शिकायत देने से इनकार कर दिया। हालांकि पुलिस ने मामले में गैर-संज्ञेय रिपोर्ट (एनसीआर) दर्ज की। उन्होंने बताया कि महिला को शिकायत देने के लिए नोटिस भी भेजा गया है, ताकि एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच की जा सके।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *