Viral video : आपने अपने बड़े बुजुर्गों से सुना होगा कि अगर आज मेहनत करके पढ़ाई करोगे, तो आगे की जिंदगी सुकून में कटेगी. अगर वक्त रहते पढ़ाई नहीं की तो बड़े होकर ठेला लगाना पड़ेगा या रिक्शा चलाना पड़ेगा और आखिर में पछताना पड़ेगा. कुछ लोग इस डायलॉग को सुनकर पढाई की ओर बढ़ जाते हैं. लेकिन अब ये बात पड़ोसी देश चीन फॉलो करता दिख रहा है. आपको बता दें कि चीन में छात्रों को सरकारी नौकरी की तैयारी करवाने के लिए इंस्टीट्यूशन की ओर से अलग ही किस्म का प्रोत्साहन दिया जा रहा है जिसे जानकर आप भी सोच में पड़ जाएंगें.Viral video
Read also- भारतीय नौसेना की दो महिला अधिकारी 2 अक्टूबर को ग्लोबल सेलिंग यात्रा पर होंगी रवाना
ये बात सच है कि हर इंसान ये सोचता है कि उसे मेहनत करने के बाद लाइफ में सारी सुख – सुविधाएं मिल जाती है. यही प्रोत्साहन से पूरी मेहनत करते है. और अपने लक्ष्य को प्राप्त भी कर लेता है.इन दिनों चीन में छात्रों को ये कहकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है कि वे जितनी पढ़ाई करेंगे. उनकी शादी उतनी ही कम उम्र की लड़की से होगी.
‘पढ़ोगे, तो मिलेगी कम उम्र की लड़की, वरना …’- साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार चीन में सरकारी नौकरी की तैयारी कराने वाले संस्थान Huatu Education की ओर से छात्रों को नोट्स दिए गए हैं. इस नोटिस में लिखा है कि ‘अगर आप मेहनत नहीं करेंगे, तो आपकी बेटी आपकी उम्र के किसी शख्स की बाहों में होगी. अगर आप मेहनत करेंगे, तो आपकी बाहों में आपकी उम्र के आदमी की बेटी होगी.’ बीजिंग बेस्ड एजुकेशन ग्रुप का ये स्लोगन चर्चा में है. इसके ज़रिये साफ तौर पर कहा गया है कि प्रभावशाली आदमी बूढ़ा हो, तो उसे गरीब लड़कियां या तो पत्नी या गर्लफ्रेंड के रूप में मिल जाती हैं.
Read also – हरियाणा में चुनावी रैली को संबोधित कर BJP के स्टार प्रचारक अमित शाह ने विपक्ष पर किए तीखे प्रहार
इन स्लोगन को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा- ये स्लोगन उस कंपनी ने लिखा है, जो चीन की सबसे बड़ी कोचिंग कंपनी है. देशभर में उसके 1000 ट्रेनिंग सेंटर्स हैं. कंपनी का ये स्लोगन सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इस पोस्ट को देख लोग तरह- तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहें है. एक यूजर ने लिखा कि भरोसा नहीं हो रहा है कि इतनी बड़ी कंपनी ऐसा कर सकती है. वहीं एक अन्य ने लिखा- इस तरह के सरकारी कर्मचारियों की ट्रेनिंग दे रहे हैं हम? कंपनी ने बैनर पर लिखा था- ‘सरकारी नौकरी करो- दुनिया और महिलाएं आपकी मुट्ठी में होंगी.’