Viral video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होती रहती है कभी मनोरंजन की तो कभी देशी जुगाड़ की. हर रोज तमाम तरह की वीडियो वायरल होती रहती हैं इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रही है. उसे देख आप भी कहेंगे कि भला ऐसा कौन करता है। खुद की पैर पर कुल्हाड़ी कौन मारता है। दरअसल, वीडियो में एक शख्स पुलिस को खुद अपना चालान काटने को कह रहा है। शख्स की हरकत से पुलिस वाला भी थोड़ा परेशान हो जाता है और कुछ समय के लिए सोच में पड़ गया.Viral video
Read also – Ayodhya Crime News: अयोध्या में निर्वस्त्र मिला युवती का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
चालान कौन करेगा हम लोगों का? – वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि एक ब्रीज पर पुलिस वाला आराम से टहल रहा था तभी पीछे से एक बाइक सवार आता है और पुलिस वाले के सामने अपनी बाइक रोकते हुए कहता है कि आप इधर बैठे हुए हैं, चालान कौन करेगा हम लोगों का? जैसे ही पुलिस वाला बाइक सवार की यह बात सुनता है वह हैरान रह जाता है. उसे लगता है कि आखिर ये कौन आदमी आ गया जो मेरे काम को लेकर सवाल करने लगा। इसके बाद पुलिस वाला उस बाइक सवार से पूछता है कि किसी बात का चलान करना है आखिर। इस पर वह शख्स जवाब देता है कि हमलोग बिना नंबर प्लेट के घूम रहे हैं। उसका चालान कौन करेगा.
Read also – Moradabad Crime News : मां बनी कुमाता, अपने ही जिगर के टुकड़े को 50 हजार में बेचा, अपहरण की बात कह फैलाई सनसनी
लोगों की प्रतिक्रियाएं – इस वायरल वीडियो को देख लोग तरह -तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है. जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- पहली बार किसी पुलिस वाले को चिंताग्रस्त देखा हूँ। दूसरे ने लिखा- भाई के ईमानदारी के लिए एक लाइक बनता है। तीसरे ने लिखा- चित्रगुप्त स्वर्ग में भाई का इंतजार कर रहा है। चौथे ने लिखा- अभी पुलिस वाले के साथ मस्ती कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @stylishmax7 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। और वीडियो को लाखों की सख्या में लोग देख चुके है. और 4 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके है.