Jammu & Kashmir Election: जम्मू कश्मीर का डोडा जिला उधमपुर लोकसभा सीट का हिस्सा है। वैसे इस जिले में विधानसभा की तीन सीटें हैं।कश्मीर में इस साल कई आतंकी हमले हुए हैं। बावजूद इसके इन दिनों घाटी में चुनावी बयार बह रही है।जम्मू कश्मीर में पूरे दस साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। इस वजह से लोगों को वोटिंग के दिन का बेसब्री से इंतजार है।डोडा, डोडा पश्चिम और भद्रवाह विधानसभा सीटों से कुल 27 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
Read also- कहानी उस रक्तवीर की जिसने खून देकर बचाई सैकड़ों जान, 34 साल से कर रहे रक्त दान
18 सितंबर को पहले चरण का मतदान- इन तीनों सीट पर तीन लाख वोटर हैं जिनके लिए 534 वोटिंग सेंटर बनाए गए हैं।डोडा की तीन विधानसभा सीटों पर 18 सितंबर को पहले चरण में वोट डाले जाएंगे।90 सीटों वाली जम्मू कश्मीर विधानसभा के लिए 18 सितंबर से एक अक्टूबर तक तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे जबकि काउंटिंग आठ अक्टूबर को होगी।
Read Also: सुप्रीम कोर्ट का राज्यों को निर्देश, तेज रफ्तार वाहनों की निगरानी के लिए लागू करें प्रावधान
इलेक्शन को लेकर खुश नजर आए लोग- डोडा के लोकल निवासी यासीन भट्ट ने कहा आज आज के दौर में 2024 के पार्लियामेंट इलेक्शन की बात करें या आज के एसेंबली की बात करें आप जिस तरह से देख रहे हैं लोगों के अंदर जो जोश है जज्बा है खुल कर सामने आ रहे हैं। रैली निकाल रहे हैं इलेक्शन कैंपेन कर रहे हैं। बहुत अच्छा है। खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। यही तो जम्हूरियत की सबसे बड़ी खूबी और अच्छाई होती है।”
अर्जुन ठाकुर, पीएचडी स्कॉलर, डोडा- 10 साल के बाद लोगों का लंबा इंतजार खत्म हुआ है। चुनाव हो रहे हैं। जैसा कि आपने कहा कि राज्य के अंदर चुनाव की स्थिरता है, चुनाव करने का जो सरकार का लक्ष्य था वो फिलहाल पूरा हो रहा है। सुविधाएं सरकार की तरफ से दी जा रही हैं। चुनाव में भागीदारी हमें ज्यादा से ज्यादा करनी चाहिए। क्योंकि इस समय जो है हम अपने चुनाव के अंदर जब हम जाएंगे तो वोट देंगे अपने किसी प्रतिनिधि को चुन कर लाएंगे तो जम्मू कश्मीर के लिए उसका बेनिफिट्स हो सकता है।”
