सोनीपत(सुनील जिंदल): आज विश्व हृदय दिवस देश और पूरे विश्व में मनाया जा रहा है, जहां पूरे विश्व मे इस बार हृदय दिवस की थीम ‘यूज हार्ट टू कनेक्ट’ रखी गई है।
सोनीपत के सेक्टर 14 में स्थित कम्युनिटी सेंटर पर मेयर की उपस्थिति में ‘वॉक फ़ॉर हार्ट’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सोनीपत के मेयर निखिल मदान समाजसेवी ललित पंवार, समाजसेवी कमल हसीजा पहुंचे।
सोनीपत में निजी हॉस्पिटल के सहयोग से विश्व हृदय दिवस के मौके पर वॉक फ़ॉर हार्ट कार्यक्रम की शुरुआत सेक्टर 14 के सामुदायिक सेंटर से मेयर निखिल मदान डॉक्टर्स और युवाओं की टोली ने दिल की सुरक्षा के लिए कई किलोमीटर तक पैदल चलकर संदेश दिया।
विश्व हृदय दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा रिबन काटकर कार्यक्रम की विधिवत रूप से शुरुआत की गई। इसके बाद डॉक्टर्स की टीम ने हार्ड अटैक को लेकर बारीकी जानकारी दी और हार्ड अटैक से बचने के लिए उपायों को भी सांझा किया।
Also Read बारिश से बर्बाद हुई फसलों का सरकार देगी मुआवजा: धर्मबीर सिंह
मुख्य अतिथि निखिल मदान ने कहा कि आज लोग दिल के रोग को लेकर ज्यादा जागरूक नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में हृदय गति रुक जाने से काफी मौत होती हैं।
सोनीपत के लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के लिए निजी हॉस्पिटल दवारा सेक्टर 14 के सामुदायिक सेंटर से गेटवे स्कूल तक वॉक रखी गई है।
वहीं, सुरेश कालरा ने बताया कि आज काफी युवा हृदय के रोगों से ग्रस्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन पैदल चलना चाहिए जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है।
डॉक्टर जान मोहम्मद ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने दिल के साथ कनेक्ट करना है और उन्होंने कहा कि अपने समाज और परिवार को दिल की बीमारियों के लिए जागरूक करना चाहिए।
डॉक्टर प्रतीक ने कहा कि हमें अपने दिल का ख्याल रखना है और प्रतिदिन एक्सरसाइज करनी है। वहीं, वाक फ़ॉर हार्ट के लिए युवाओं की टोली में काफी उत्साह दिखाई दिया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
