केरल विस्फोटों पर जुबानी जंग, विवादित टिप्पणियों के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री चंद्रशेखर पर FIR दर्ज

kerala blast– विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ाने वाले बयान देने के आरोप में केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी। केरल पुलिस ने कोच्चि विस्फोट और हाल में राज्य के मलप्पुरम जिले में एक इस्लामिक समूह के आयोजित कार्यक्रम में हमास नेता के एक वर्चुअल संबोधन के संबंध में सोशल मीडिया पर मंत्री के बयानों को लेकर एफआईआर दर्ज की है।..kerala blast

कोच्चि शहर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मंत्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए (धर्म, नस्ल, जन्म स्थान, आवास के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) और केरल पुलिस अधिनियम की धारा 120 (ओ) (उपद्रव करना और सार्वजनिक व्यवस्था का उल्लंघन करना) के तहत केस दर्ज किया गया है।

रविवार को कोच्चि के नजदीक कलमश्शेरी में ‘यहोवा के साक्षी’ संप्रदाय की धार्मिक सभा में बम विस्फोट की खबरों के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री चंद्रशेखर ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की आलोचना करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कुछ पोस्ट किए थे।

Read also- दिल्ली NCR में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई, कहा हम आने वाली पीढ़ी के लिए चिंतित

उन्होंने कहा था, ‘‘भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे एक बदनाम मुख्यमंत्री (और राज्य के गृह मंत्री) पिनराई विजयन की गंदी बेशर्म तुष्टीकरण की राजनीति। दिल्ली में बैठकर इजराइल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि केरल में आतंकवादी हमास के जिहाद के खुले आह्वान के कारण निर्दोष ईसाइयों पर हमले और बम विस्फोट हो रहे हैं।’’

इसके बाद मुख्यमंत्री और चंद्रशेखर के बीच सोमवार को जुबानी जंग हुई। भारतीय जनता पार्टी के नेता ने विजयन को ‘‘झूठा’’ बताया और इस पर पलटवार करते हुए विजयन ने केंद्रीय राज्यमंत्री को ‘‘बेहद जहरीला’’ करार दिया। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगर कोई कानून का उल्लंघन करने वाले बयान देता है, भले ही वह केंद्रीय या राज्य मंत्री ही क्यों न हो, तो उसके खिलाफ मामले दर्ज किए जाएंगे।

केरल में कोच्चि के समीप कलमश्शेरि में ईसाई समुदाय ‘यहोवा के साक्षी’ के एक सम्मेलन केंद्र में रविवार को सुबह धमाके हुए थे। इस ईसाई धार्मिक समूह की स्थापना 19वीं सदी में अमेरिका में की गई थी। घटना के कुछ घंटों बाद ‘यहोवा के साक्षी’ संप्रदाय का असंतुष्ट सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने त्रिशूर जिले की पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करते हुए इन धमाकों की जिम्मेदारी ली। शुरुआत में विस्फोटों में एक महिला की मौत हुई और 60 लोग घायल हुए थे जिनमें से छह की हालत गंभीर थी। इसके बाद गंभीर रूप से घायलों में से 53 वर्षीय महिला की मौत हो गई। सोमवार को सुबह 95 फीसदी तक झुलसी 12 वर्षीय लड़की की भी मौत हो गई। Source- PTI

 

so

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *