War Room Visit: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल भवन में बने वॉर रूम का किया दौरा

War Room Visit

War Room Visit: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल भवन में बने वॉर रूम का दौरा कर ट्रेनों के संचालन व्यवस्था का निरीक्षण किया है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि डिवीजन, जोन और रेलवे बोर्ड लेवल पर वॉर रूम बनाए हैं।

केंद्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने आज रेल भवन वॉर रूम का निरीक्षण किया है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि देशभर में तीन स्तर के वॉर रूम स्थापित किए गए हैं – एक मंडल स्तर पर, दूसरा क्षेत्रीय स्तर पर और तीसरा रेलवे बोर्ड स्तर पर।यह देश भर के विभिन्न रेलवे स्टेशनों की वास्तविक स्थिति पर नज़र रखने के लिए किया गया है। War Room Visit

Read Also: Chhattisgarh Paddy Festival: छत्तीसगढ़ का धान खरीदी महापर्व

 रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि डिवीजन, जोन और रेलवे बोर्ड लेवल पर वॉर रूम बनाए हैं। बोर्ड में सभी जगह की फीड आती है। बड़े स्टेशनों पर मिनी कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं। इससे देश भर में हर स्टेशन की पोजीशन,एक्स्ट्रा गाड़ियों की जरूरत व अन्य चीजों का कोऑर्डिनेशन हो रहा है। War Room Visit

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि हम पिछले दो वर्षों के आंकड़ों का विश्लेषण करते हैं और इसे एक मॉडल में फीड करते हैं ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि प्रत्येक गंतव्य के लिए कितनी ट्रेनों की आवश्यकता है। War Room Visit

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि यात्रियों की संख्या में पहली बार तेज़ी 17 से 20 अक्टूबर के बीच देखी गई, जबकि 18 और 19 अक्टूबर को सबसे ज़्यादा संख्या दर्ज की गई। 22 से 24 अक्टूबर के बीच दूसरी बार तेज़ी आने की उम्मीद है। War Room Visit

Read Also: नये प्रधान न्यायाधीश की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू, न्यायमूर्ति सूर्यकांत कतार में आगे

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि होल्डिंग/प्रतीक्षा क्षेत्रों की वजह से, यात्री व्यवस्थित तरीके से स्टेशनों में प्रवेश कर सकते हैं। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि लगभग 10,700 आरक्षित ट्रेनों को पहले ही अधिसूचित किया जा चुका है, जबकि लगभग 3,000 ट्रेनें अनारक्षित हैं ताकि यात्रियों की अचानक बढ़ती संख्या को नियंत्रित किया जा सके। War Room Visit

वही रेलराज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन का दौरा किया और त्योहारों के दौरान रेलवे द्वारा की गई विशेष व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया है। War Room Visit 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *