Waste To Art: मध्य प्रदेश का इंदौर एक ऐसा शहर है, जिसने कई बार भारत में सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीता है। अब ये शहर प्राचीन संरचनाओं की प्रतिकृतियां बनाने के लिए अपनी ‘वेस्ट टू आर्ट’ (Waste To Art) पहल को आगे बढ़ा रहा है। इस पहल के तहत इंदौर नगर निगम पिछले 20 दिनों से स्क्रैप सामग्री का इस्तेमाल कर राज्य के मशहूर बौद्ध स्मारक सांची स्तूप द्वार की प्रतिकृति बनाने के लिए काम कर रहा है।
Read Also: Weather News: इस हफ्ते मौसम ले सकता है करवट, सूखी ठंड से मिल सकती है राहत
सात-आठ कुशल कारीगरों की एक टीम मोटरसाइकिलों और बेकार वाहनों के स्क्रैप मेटल से स्तूप द्वार बना रही है। शहर के मेयर याद करते हैं कि कैसे लोहे के स्क्रैप का इस्तेमाल कर अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति बनाने से उन्हें इस तरह के दूसरे प्रोजेक्ट शुरू करने की प्रेरणा मिली। सांची स्तूप द्वार की प्रतिकृति का अनावरण 6 दिसंबर को शहर के गीता भवन में डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर किया जाएगा। लगभग एक टन वजनी सांची स्तूप की प्रतिकृति का ऊपरी हिस्सा 10 फुट का है, जबकि इसकी चौड़ाई डेढ़ फुट और लंबाई करीब 15 फुट है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
