लंबे इंतजार के बाद दिल्ली के लोगों को मिला पानी, जानें कहां से आया पानी?

Water Crisis: After a long wait, people of Delhi got water, know where the water came from? Delhi Water,Delhi Jal Board,Delhi Water Crisis,Utility News, delhi jal board water supply, delhi jal board water crisis, #delhi, #DelhiBoard, #water, #watercrisis, #news, #newdelhi, #delhincr, #Weather, #WeatherUpdate-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Water Crisis: पूरे देश में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। जहां एक ओर लोग गर्मी और लू से परेशान हैं तो वहीं दिल्ली के कई इलाकों के लोग इस भीषण गर्मी में एक-एक बूंद पानी को तरस रहे हैं। लोग पानी का टैंकर देखते ही अपनी जान की परवाह किए बीना उसके पीछे भाग रहे हैं।  Water Crisis

Read Also: जी-7 शिखर सम्मेलन शुरू, यूक्रेन को 50 अरब डॉलर के लोन के प्रस्ताव पर सहमति

बता दें, दिल्ली में पानी की कमी के बीच गीता कॉलोनी के निवासियों को शुक्रवार सुबह पहली बार दो पानी के टैंकर मिलने से राहत मिली। गीता कॉलोनी के निवासियों को इलाके में पानी देने आए टैंकरों के सामने लाइन में खड़े देखा जा सकता था।

Read Also: गढ़वा में ट्रक-ऑटो रिक्शा की आपस में टक्कर, 5 की मौत, 6 घायल

लोगों का कहा है कि मीडिया की वजह से ही उन्हें टैंकर मिले हैं, वरना जल बोर्ड और कई जगहों पर इतनी शिकायतें करते-करते पागल हो जाते लेकिन कोई उनकी बात सुनने को तैयार नहीं था। दिल्ली सरकार ने पिछले काफी समय में बार-बार हरियाणा पर दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं देने का आरोप लगाया है। दूसरी ओर, बीजेपी ने दिल्ली की एएपी सरकार पर सही व्यवस्था नहीं करने का आरोप लगाया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *