Cricket Updates: भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि टीम ने अभी तक ये फैसला नहीं किया है कि इस महीने के अंत में होने वाले भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कौन से तीन टेस्ट मैच खेलेंगे। गौतम गंभीर ने मुंबई में रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “जसप्रीत बुमराह कौन से तीन टेस्ट खेलेंगे, ये तय नहीं है।बहुत कुछ नतीजों और सीरीज की दिशा पर निर्भर करेगा।”
Read Also: पीएम मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाया सिंदूर का पौधा, ऑपरेशन सिंदूर का दिया…
उन्होंने कहा, “हमने पर्याप्त गेंदबाज चुने हैं। हमारे कई तेज गेंदबाज किसी भी स्थिति से हमें टेस्ट मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। जब आपके पास जसप्रीत बुमराह जैसा कोई गेंदबाज हो, तो ये इस बात पर निर्भर करता है कि वो कितने मैच खेलता है, ये हमारे लिए बहुत बड़ी बात होगी।” इससे पहले टीम की घोषणा के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मीडिया को बताया था कि बुमराह निर्धारित पांच मैचों में से केवल तीन या अधिकतम चार टेस्ट खेलने के लिए ही उपलब्ध होंगे।
Read Also: MP: कलयुगी मां ने अपनी बेटी को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा
भारतीय कोच गंभीर जानते हैं कि जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए कितने अहम हैं, लेकिन उनका मानना है कि टीम के पास बेंच पर पर्याप्त गुणवत्ता वाले खिलाड़ी है, जो टीम को मैच जीता सकते हैं। गंभीर ने कहा, “जसप्रीत बुमराह की जगह लेना मुश्किल है, लेकिन जैसा कि मैंने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कहा था, हमारे पास पर्याप्त गुणवत्ता वाले खिलाड़ी है।” Cricket Updates
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

