Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट ले ली है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है। राजधानी में शुक्रवार को तेज बारिश और शनिवार को हल्की बारिश दर्ज की गई थी जिससे दिल्ली का तपता मौसम सुहावना हो गया। वहीं मौसम विभाग ने आज यानी रविवार के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है और कई इलाकों में हल्की बारिश के आसार जताए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 7 मई तक बारिश की संभावना बनी हुई है। रविवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है, और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। तेज हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। आज के लिए अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।
वहीं, आज सुबह 8:30 बजे तक दर्ज न्यूनतम तापमान सफदरजंग में 24.2 डिग्री और पालम में 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा। दोनों स्थानों पर तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, हालांकि सामान्य तापमान से हल्की गिरावट भी देखी गई है। कुल मिलाकर दिल्ली-एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम सुहावना हो गया है। बारिश और तेज हवाओं ने भीषण गर्मी से लोगों को राहत दी है, और आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहने की संभावना है।