Weather: देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश के बाद कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति बन गई है या बाढ़ आ गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को लेकर मौसम विभाग ने अपडेट जारी किया है। बीते दिनों दिल्ली में भारी बारिश हुई थी, जिसके बाद दिल्ली में जलजमाव की समस्या दिखी थी, उसके बाद मौसम (Weather) का रुख बदला। भले ही मौसम का मिजाज ठंडा रहा है, लेकिन बारिश नहीं हुई है।
Read also- Sawan: सावन के सोमवार बेहद खास, भोलेनाथ को जल्द प्रसन्न करने वाले ये उपाय हैं कई समस्याओं का समाधान
दिल्ली में कल का मौसम कैसा रहेगा?- इसी बीच, मौसम विभाग ने दिल्ली में कल मौसम कैसा रहेगा इसे लेकर अपडेट जारी किया है। आईएमडी ने दिल्ली में अगले 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और कहा है कि दिल्ली एनसीआर समेत कई जगहों पर हल्क से मध्य स्तर की बारिश होगी। आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को मौसम का मिजाज ठंडा रहने के साथ-साथ कई इलाकों में अच्छी बारिश होगी। इसके साथ ही दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
Read also- Congress: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कांग्रेस लाएगी विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव
दिल्ली में सोमवार को कैसा था मौसम?- दिल्ली में सोमवार सुबह उमस भरा मौसम रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 82 प्रतिशत दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने इससे पहले सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter