Weather :पूरे अगस्त में होने वाली आधी बारिश का कोटा इस महीने के पहले ही दिन पूरा हो गया है। राजधानी में कई जगहों पर 100 एमएम से अधिक की बारिश हुई। शुक्रवार को मध्यम बारिश का येलो अलर्ट है। इसके बाद एक बार फिर बारिश बैकफुट पर रहेगी। इसकी वजह से उमस वाली गर्मी लौटेगी। पूरे साल के दौरान सबसे अधिक बारिश (Weather) अगस्त में होती है। सामान्य तौर पर इस महीने में 233.1 एमएम बारिश होती है। पहली अगस्त को दिल्ली (सफदरजंग) में 107.6 एमएम बारिश हो गई। गुरुवार रात करीब ढाई बजे तक कई इलाकों में बारिश होती रही। मूसलाधार बारिश की वजह से गुरुवार को अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री रहा.Weather
Read also- लोक सभा अध्यक्ष ने संसद भवन परिसर में जापान के स्पीकर महामहिम श्री नुकागा फुकुशिरो के साथ बैठक की
आने वाले दिनों का कैसा रहेगा मौसम का हाल – मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में छह अगस्त तक अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रहने की आशंका जताई गई है। एक अगस्त को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। वहीं, दो अगस्त को भी अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री बना रहेगा।
Read also- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में रेल बजट पर केंद्र सरकार का पक्ष रख दिया बड़ा बयान
दिल्ली में बारिश से हाल बेहाल- बता दें कि बुधवार शाम से हुई तेज बारिश से एनसीआर में जगह-जगह जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। देर रात तक लोग दिल्ली और नोएडा में लंबे-लंबे जाम से जूझते दिखाई दिए। नोएडा में देर रात तक पुलिसकर्मी और यातायात कर्मी सड़कों पर मौजूद दिखाई दिए। दिल्ली के कई इलाके पर भारी जलभराव देखने को मिला। इस भारी बारिश को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक अगस्त को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी कर दी है।