Weather: दिल्ली -NCR समेत देशभर में मानसून सक्रिय हो गया है. कुछ राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है तो कुछ इलाकों में रूक -रूक कर बारिश हो रही है. हालांकि बारिश के बाद भी दिल्ली- NCR में इन दिनों गर्मी और उमस से जीना मुहाल कर दिया है। एक तरफ दिल्ली के लोग उमस से परेशान हो गए हैं तो वही दूसरी और यूपी-बिहार के कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं।
Read also – Crime: रायगढ़ में लापता महिला की तलाश में जुटी पुलिस, 24 घंटे बाद भी नहीं मिला महिला का सुराग
दिल्ली में कल रिमझिम बारिश होने के आसार- मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली के कई इलाकों में रिमझिम बारिश होने के आसार है. हालांकि बारिश के बाद भी दिल्ली का अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़ने की उम्मीद है। IMD के अनुसार आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहने की उम्मीद है.
Read also- Katrina Kaif प्रेग्नेंट हैं? विक्की कौशल ने दिया ये जवाब,कहा- ‘मजा ले लो जो हम ला रहे हैं’
यूपी-बिहार का कैसा रहेगा आज हाल?- यूपी-बिहार में झमाझम बारिश पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी यूपी और बिहार के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश और कुछ जगहों पर रिमझिम बारिश पड़ सकती है। मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर, बरेली और आसपास के इलाकों में बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है।