Weather News: मुंबई और हिमाचल में बनी बारिश आफत, जानें दिल्ली के मौसम का हाल?

Weather News Update, India Weather, IMD Rain Alert, Delhi Weather News, Delhi Weather Forecast, Delhi IMD Rain Alert, Two Week Weather Status, July Extended range, July next two weeks Weather Status, Delhi IMD Alert, Delhi Ka Mausam, Delhi Aaj Ka Mausam, Mumbai Weather News, Mumbai Weather Forecast, Mumbai IMD Rain Alert, Mumbai IMD Alert, Mumbai Ka Mausam, Mumbai Aaj Ka Mausam, Uttar Pradesh Weather News, Uttar Pradesh Weather Forecast, Uttar Pradesh IMD Rain Alert, Uttar Pradesh IMD Alert, Uttar Pradesh Mausam, Uttar Pradesh Today Mausam, Uttarakhand Weather Forecast, Uttarakhand IMD Rain Alert, Uttarakhand Today Mausam, Delhi Mumbai Uttar Pradesh Uttarakhand other states weekend IMD Rain Alert,

Weather: देश के अधिकांश इलाकों में मानसून अपना जलवा बिखेर रहा है। उत्तर से दक्षिण तक झमाझम बारिश का सिलसिला देखने को मिल रहा है। हालांकि, दिल्ली-एनसीआर के मौसम उमस से भरा हुआ है। क्योंकि, बारिश के तुरंत बाद चटक धूप निकल रही है।उमस भरी गर्मी से लोग बेहद ही परेशान हैं। राहत की बात यह है कि रविवार यानी 21 जुलाई का दिन दिल्लीवासियों को उमस से छुटकारा दिला सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्‍ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की भी उम्मीद है। आइए जानते हैं अन्‍य राज्‍यों के मौसम का हाल?

Read also- INDIA Block Leaders Protest: बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर RJD, Congress का सड़कों पर प्रदर्शन

मुंबई के मौसम का हाल- मुंबई में रात भर हुई लगातार बारिश के कारण भयंकर जलभराव हो गया है और सार्वजनिक परिवहन बाधित हो गया है, जिससे शहर में यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। मुंबई में लगातार तीसरे दिन भी भारी बारिश जारी रही

Read also- जम्मू में आतंकी हमले पर सेना की बड़ी कार्यवाही, सेना आतंकियों के मंसूबे को ऐसी कर रही नाकाम

बादल फटने से एक की मौत, अलर्ट जारी- हिमाचल प्रदेश में शनिवार सिरमौर जिले के रैतुआ गांव में बादल फटने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बीती 27 जून को मानसून के आगमन के बाद से राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 40 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के मौसम विभाग ने सिरमौर और शिमला जिलों के कुछ क्षेत्रों में 23 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश, गरज के साथ तूफान और बिजली गिरने की नारंगी चेतावनी जारी की। मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार के लिए उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग के मुताबिक सूबे के कुमाऊं, गढ़वाल, देहरादून से लेकर कई मैदानी इलाकों में मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *