Weather: दिल्ली में हल्की बारिश के चलते उमस भरी गर्मी लोगों को सता रही है। रविवार को राजधानी और एनसीआर के शहरों में तेज हवाओं के साथ आंधी चली। साथ ही कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई। जिसकी वजह से उमस में भी बढ़ोत्तरी हुई। आज दिल्ली में बारिश का अनुमान जताया गया है। लेकिन इससे उमस में राहत मिलने की संभावना नहीं है.Weather
दिल्ली में सोमवार यानी आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान तेज धूल भरी आंधी भी चल सकती है। जिसकी रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटा रहने के आसार है। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
Read also- Shikhar Dhawan के रिटायरमेंट पर सामने आया रोहित शर्मा का इमोशनल ट्वीट
Read also- Sell Old Phone: चोरी हो सकता है पर्सनल डेटा, पुराना मोबाइल फोन बेचने से इन बातों का जरुर रखे ध्यान
दिल्ली में रविवार को सुबह से ही हल्की धूप निकली। दिन चढ़ने के साथ ही धूप तेज होती गई। बाद में आसमान में हल्के बादल छा गए और सूरज के साथ बादलों का लुका-छिपी का खेल शुरू हो गया। दोपहर में कई जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। लेकिन इससे लोगों को उमस और बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आया नगर में 17.2 मिमी, रिज में 10 मिमी, पालम में 6.6 मिमी और लोधी रोड में 0.2 मिमी बारिश हुई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
