Weather News : देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों भीषण गर्मी की मार झेल रह हैं.तापमान बढ़ने के साथ ही लू के कहर से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिन भीषण गर्मी व लू को लेकर अर्लट जारी किया हैं.मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में रेड अलर्ट जारी किया है। इससे साफ है कि उत्तर भारत को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। उप हिमालयी पश्चिम बंगाल के शेष हिस्सों और बिहार के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं
दिल्ली से UP तक हल्की बारिश होने के आसार – IMD के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव असर 18 से 20 जून के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की आसार हैं.Weather News
Read also- Train Accident : पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस से मालगाड़ी की टक्कर के 12 घंटे बाद ट्रेन सेवा बहाल
पूर्वोत्तर का मौसम- वहीं एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोत्तर असम पर बना हुआ है. उसके असर से अगले 5 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ व्यापक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 18 से 21 तारीख के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है
Read also- PM Modi Varanasi Visit: PM मोदी के स्वागत में छात्र ने रेत पर बनाई भव्य तस्वीर
बिहार-झारखंड का मौसम- वहीं अगले 2 दिनों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है और उसके बाद इसमें बढ़ोतरी होने की संभावना है. साथ ही 20 और 21 जून, 2024 को ओडिशा में कुछ जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.