Weather News: दिसंबर के महीने की शुरुआत हो चुकी है लेकिन अभी तक पहाड़ों में भी बर्फबारी शुरू नहीं हुई थी। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। जिसमें कहा गया कि इस हफ्ते उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में इस हफ्ते बारिश और बर्फबारी हो सकती है । इसके साथ ही यह भी कहा गया कि बारिश और बर्फबारी होने से पहले सूखी ठंड सता सकती है।
Read Also: संसद में गूंजा OCCRP का मुद्दा, सुधांशु त्रिवेदी बोले- लगातार हो रही देश की छवि बिगाड़ने की कोशिश
इस समय पड़ने वाली उत्तराखंड में कोरी ठंड से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रात और दिन के तापमान में अंतर होने के चलते सर्द-गर्म की समस्या को भी लोगों को झेलना पड़ रहा है। इसकी वजह से लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। पिछले दो महीने से मौसम (Weather) शुष्क बना हुआ है और पहाड़ से लेकर मैदान तक तेज धूप खिल रही है।
Read Also: कर्मभूमि से मातृभूमि कार्यक्रम राजस्थान के लिए साबित होगा वरदान- CM भजनलाल शर्मा
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 8 और 9 दिसंबर को पर्वतीय जिलों में मौसम में बदलाव आ सकता है जबकि मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाने से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के आसार हैं, जिससे तापमान में तेजी से गिरावट आ सकती है जिसकी वजह से कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। बारिश के बाद सूखी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

