Weather: राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में मौसम विभाग ने 17-18 मई को राजस्थान (Rajasthan) में भीषण गर्मी के लिए बुधवार यानी की आज 15 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Read Also: Karnataka: मंगलूरू के गांव में मछली पकड़ने का विशेष उत्सव
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 15 मई यानी आज से राजस्थान (Rajasthan) में आंधी और बारिश (Storm and Rain) कम होने की और 16 मई यानी कल से राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम (Weather) शुष्क रहने और तापमान (Temperature) 2 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की उम्मीद है। 16 से 18 मई के बीच उत्तरी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), पंजाब (Panjab) और हरियाणा (Haryana) में भी लू चलने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है।
Read Also: Maharashtra: विदर्भ इलाके में 48 घंटे के अंदर दो बाघों की मौत
जयपुर आईएमडी निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा में तेज हवाएं, बिजली गिरने, गरज के साथ सामान्य बारिश होने की संभावना है। बीकानेर, जयपुर, भरतपुर में अगले पांच दिनों में शुष्क मौसम की संभावना है। 16 मई के बाद ज्यादातर इलाकों में शुष्क मौसम का अनुभव होगा। 16 मई से तापमान में दो-चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। 17-18 मई को पश्चिमी राजस्थान में 45-46 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। जयपुर में तापमान 41-42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter