दिल्ली होने वाली है पानी-पानी… IMD ने अलर्ट किया जारी

aaj-ka-mausam-delhi-is-going-to-be-flooded-imd-issued-alert-weather-update-weather-delhi-ncr-delhi-ncr-rainfall-mission-mausam-mausam-news-heavy-rainfall-in-delhi-ncr-aah-ka-mausam-mausam, Weather update, Weather delhi ncr, delhi ncr rainfall, Mission Mausam, Mausam News, heavy rainfall in delhi ncr, aah ka Mausam, Mausam news, Mausam Samachar, Weather News, today's weather, weather alert in Delhi, Weather forecast, Weather news, Delhi is going to be flooded... IMD issued alert, #weather, #weatherforecast, #DelhiNCR, #delhi, #weather, #WeatherUpdate, #IMD, #IMDAlert, #mausam, #mansoon, #rainydays, #rain, #rainfall, #barish-youtube-facebook-twitter-amaozn-google-delhi-weather-mausam-barish-totaltv live, total news in hindi

Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली एक भार फिर होने जा रही है पानी-पानी क्यों कल से ही दिल्ली-नोएडा के लगभग हर क्षेत्र में बारिश का सिलसिला जारी है। रुक-रुक ही सही लेकिन लगातार बारिश ने दिल्ली में जलभराव का आशंका बढ़ा दी है। मौसम विभाग यानी IMD के अनुसार आज और कल यानी 12 और 13 सितंबर को दिल्ली-नोएडा में बारिश की प्रक्रिया जारी रहेगी, जिसके चलते मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है। Weather Update:

Read Also: BJP Candidate List: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने अपने आखिरी तीन उम्मीदवार भी मैदान में उतारे

दरअसल, मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 12 और 13 सितंबर को दिल्ली-एनसीआर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही ये भी कहा है कि मॉनसून ट्रफ दिल्ली के नजदीक आ रहा है। कल यानी 11 सितंबर से ही बारिश हो रही है और 12 और 13 सितंबर को भी IMD के द्वारा अलर्ट किए जाने पर ये आशंका जताई जा रही है कि एक बार फिर दिल्ली में पानी भर सकता है और लोगों को ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन मौसम विभाग ने यलो अलर्ट केवल 13 सितंबर तक ही जारी किया है यानी 14 सितंबर से बारिश क्रम घट सकता है। 15 और 16 सितंबर से मौसम साफ होने की संभावना तो है लेकिन उमस वाली गर्मी से लोगों का बुरा हाल होने वाला है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *