Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली एक भार फिर होने जा रही है पानी-पानी क्यों कल से ही दिल्ली-नोएडा के लगभग हर क्षेत्र में बारिश का सिलसिला जारी है। रुक-रुक ही सही लेकिन लगातार बारिश ने दिल्ली में जलभराव का आशंका बढ़ा दी है। मौसम विभाग यानी IMD के अनुसार आज और कल यानी 12 और 13 सितंबर को दिल्ली-नोएडा में बारिश की प्रक्रिया जारी रहेगी, जिसके चलते मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है। Weather Update:
Read Also: BJP Candidate List: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने अपने आखिरी तीन उम्मीदवार भी मैदान में उतारे
दरअसल, मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 12 और 13 सितंबर को दिल्ली-एनसीआर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही ये भी कहा है कि मॉनसून ट्रफ दिल्ली के नजदीक आ रहा है। कल यानी 11 सितंबर से ही बारिश हो रही है और 12 और 13 सितंबर को भी IMD के द्वारा अलर्ट किए जाने पर ये आशंका जताई जा रही है कि एक बार फिर दिल्ली में पानी भर सकता है और लोगों को ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन मौसम विभाग ने यलो अलर्ट केवल 13 सितंबर तक ही जारी किया है यानी 14 सितंबर से बारिश क्रम घट सकता है। 15 और 16 सितंबर से मौसम साफ होने की संभावना तो है लेकिन उमस वाली गर्मी से लोगों का बुरा हाल होने वाला है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter