(अजय पाल)Weather Update Today: दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है । इसी बीच मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली एनसीआर में शीतलहर चलने की संभावना जताई है. इसके अलावा दक्षिण के राज्यों में एक बार फिर से भारी बारिश की आशंका भी है उधर जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में लगातार बर्फबारी हो रही है. जिसका असर मैदानी इलाकों में देखा जा सकता है । दिन में धूप खिलने के बावजूद लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो राजधानी में ठंड का कहर अभी और बढ़ेगा. क्योंकि अब दिल्ली में बर्फीली हवाओं के तेज चलने की आशंका है.
Read also-मुक्ति दिवस की पूर्व संध्या पर नौसेना ने गोवा को 30 फुट लंबा आईएनएस मोरमुगाओ मॉडल उपहार में दिया
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी – आपको बता दें कि इन दिनों पहाड़ो में बर्फबारी जारी है । हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में पिछले कई दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंडी तेज हवाएं चल रही है । जिससे पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन बहुत बढ़ गई है. इसके अलावा सोमवार को उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ से आने वाली हवाओं की रफ्तार में बढ़ोतरी हुई तो दिल्ली समेत उत्तर भारत का ज्यादातर इलाका ठंड से कांपने लगा।
सोमवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.1 दर्ज किया गया।मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में अगले चार दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. साथ ही सुबह में हल्का कोहरा भी छाया रहेगा। वहीं दिल्ली में तापमान में लगातार गिरावट के कारण मंगलवार सुबह कोहरा छाया रहा।सुबह आठ बजे न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी सीपीसीबी के मुताबिक सुबह आठ बजे आनंद विहार का एयर क्वालिटी इंडेक्स 313, बवाना का 319, द्वारका सेक्टर आठ का 322, आईटीओ का 317, मुंडका का 334 और रोहिणी का 312 दर्ज किया गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
