Weather Update: आज यानी सोमवार 2 सितंबर को दिल्ली में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार यहां आज अधिकतम 34 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री का तापमान रह सकता है। दिल्ली सहित एनसीआर के अन्य शहर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी बादल नजर आने की संभावना जताई है। इन शहरों में हल्की बारिश, बूंदाबांदी या हल्की फुहारें होने का अनुमान है। Weather Update
Read Also: क्या धरती से खत्म हो जाएंगे पुरुष? जानिए क्या है Y Chromosome पर आया संकट
बता दें, दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार 3 सितंबर और बुधवार 4 सितंबर को अधिक बारिश होने की संभावना नजर नहीं आ रही है। 3 और 4 सितंबर को इन शहरों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। लेकिन गुरुवार 5 सितंबर को मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 5 सितंबर को दिल्ली-एनसीआर में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
Read Also: School: मध्य प्रदेश के इन स्कूलों में बच्चों को बनाया जाता है चोर, लुटेरा और जेबकतरा
6 और 7 सितंबर के मौसम की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की संभावना नहीं है। लेकिन इन दो दिनों बादल रहेंगे और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश या फुहार भी हो सकती है। दिल्ली में इस हफ्ते तापमान 33-35 डिग्री तक रह सकता है। वहाँ कम से कम 24-36 डिग्री तापमान रहने की संभावना है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
