Weather Update : नवंबर का आधा महीना बीत गया है और अभी तक उत्तर भारत में ठंड ने पूरी तरीके से दस्तक नहीं दी है। कुछ राज्यों में सुबह और शाम के वक्त ठंड महसूस की जा रही है, लेकिन दोपहर के समय उमस से लोगों का हाल बेहाल है. लोग सर्दी का इंतजार कर रहे है. ऐसे में IMD ने आज तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, कुछ राज्यों में घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना भी जताई है.Weather Update
Read also –झारखंड में राहुल गांधी ने की चुनावी रैली पीएम-बीजेपी पर बोला जोरदार हमला
कैसा रहेगा आज का मौसम?- मौसम विभाग के अनुसार आज पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के कुछ इलाकों और पश्चिमी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार में बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, कराईकल, माहे तथा दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है।
आने वाले दिनों का हाल -16 से 18 नवंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे तथा तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की आशंका जताई है।IMD के अनुसार आज इन जगहों पर हल्की बारिश से लेकर भारी बारिश का अलर्ट जारी की हैं
Read also – उपराष्ट्रपति ने वाराणसी में देव दीपावली के अवसर पर ‘नमो घाट’ का लोकार्पण किया
इन जगहों पर घना कोहरा- IMD के मुताबिक, पंजाब तथा हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में 16 नवंबर को सुबह तक के समय घना से लेकर बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है वहीं उत्तर प्रदेश में दो दिनों के लिए घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में 17 नवंबर की सुबह तक कोहरा छाए रहने की आशंका जताई गई है।