Wedding Insurance: विवाह यानी शादी को लोगों को मेल होता है और यह सिर्फ दो लोगों का मिलन ही नहीं, बल्कि इसमें सामाजिक ताना-बाना, विचार और व्यवहार भी शामिल करता है। दरअसल, शादी परिवार और समाज बनाने की सबसे छोटी इकाई है। यहीं समाज का निर्माण होता है। लेकिन दो लोगों के मिलन के उत्साह में ये सारी बाते कहीं छिपी रहती हैं।
Read Also: Maharashtra: पुणे में NDA की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए सेना प्रमुख प्रमुख जनरल मनोज पांडे
समय के साथ ये उमंग और उल्लास का वैभव बढ़ता जा रहा है, और लोग शादियों को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जैसा कि कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (Confederation Of All India Traders, या CAIT) ने बताया है, विवाह अब एक भव्य और भव्य समारोह बन गया है। इस वर्ष देश में लगभग 35 लाख शादियां होंगी, जिसमें लगभग 4.25 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। विवाह समारोह में खर्च की राशि लगातार बढ़ती जा रही है। Global Wedding Services Market के आंकड़ों के अनुसार, 2020 में शादियों का खर्च 60.5 बिलियन डॉलर था, जो 2030 तक 414.2 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।
इतने बड़े कार्यक्रम में कई तरह की असुरक्षा होती है। जैसे शादी का कैंसल होना, आयोजन स्थल पर धमाका होना, आग लगना या कोई प्राकृतिक आपदा होना जो शादी को प्रभावित कर सकता है। अब कई कंपनियां शादी की सुरक्षा करने के लिए वेडिंग इंश्योरेंस (Wedding Insurance Policy) जैसी योजनाएं लेकर आई हैं। जो सुरक्षा कवच की तरह काम करेंगे। योजना का आकार इसका प्रीमियम निर्धारित करेगा।
Read Also: Harayan : अंबाला में दर्दनाक सड़क हादसा ,वैष्णो देवी जा रही बस ट्रॉले से टकराई -7 लोगों की दर्दनाक मौत
यदि शादी किसी भी कारण से रद्द (कैंसिल) हो जाती है या किसी दूसरी वजह से तारीख में बदलाव होता है, तो खाने वाले वेंडर को दिया गया पैसा समेत होटल और यातायात की बुकिंग भी इसके अंतर्गत आ जाएगी। इंश्योरेंस कंपनी इस क्षति का भुगतान या क्षतिपूर्ति करेगी। ऐड-ऑन और ड्राइवर सुविधा भी है, जिसके तहत ड्राइवर वहां मदद कर सकते हैं अगर रास्ते में कुछ अनहोनी होती है। हर बीमा कंपनी के नियम और कानून इसे लागू करते हैं। इसमें भी कुछ ऐसे ही शर्त हैं। ये बीमा भी मान्य नहीं होगा अगर किसी जन्मजात बीमारी से हुई मौत, अपहरण या आत्महत्या हो जाती है। साथ ही, ये पॉलिसी मान्य नहीं होगी अगर आतंकवादी हमला या अप्राकृतिक चोट होती है। कई बड़ी कंपनियां ये बीमा पॉलिसी प्रदान करती हैं। इसमें Bajaj Allianz, ICICI Lombard, National Insurance Company और Oriental Insurance Company शामिल हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
