Wedding Outfits Tips : अपने स्किन टोन के हिसाब से कैसे चुनें अपना ब्राइडल लहंगा या शेरवानी

Wedding Outfits Tips,fashion,Sherwani,wedding lehenga design, Bridal lehenga tips, groom sherwani tips, bridal lehenga colour, groom sherwani colour, bridal lehenga according to skin tone

Wedding Outfits Tips : शादी का सीजन है. इस शादी सीजन में हर दुल्हन सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती है.सिर्फ दुल्हन ही नहीं बल्कि दुल्हे भी अपनी शादी में स्टाइलिश और खूबसूरत दिखने की तमन्ना रखते है. ऐसे में हर दुल्हा-दुल्हन को लहंगा और शेरवानी चुनते समय काफी दिक्कतों का सामना करनी पड़ता है. सोचना पड़ता है कि हमारी स्किन टॉन पर कौन- सा कलर खिलेगा या अच्छा लगेगा.इसी सोच में काफी टाइम खराब हो जाता हैं अगर आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से रंगों का ध्यान रखेंगे, तो इससे ना आपका रंग खिला हुआ नजर आएगा, बल्कि शादी में आप एक-दूसरे को कंप्लीमेंट भी करेंगे और कॉन्फिडेंट और स्टाइलिश भी दिखेंगे. तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं शादी में लहंगा या शेरवानी सिलेक्ट करते समय अपनी स्किन टोन के हिसाब से आपको कौन सा रंग पहनना चाहिए.

Read also- Politics: सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या पर राहुल गांधी ने बोला सियासी हमला, संविधान पर कही ये बात

फेयर स्किन टोन के लिए लहंगा और शेरवानी कलर – अगर आपका स्किन टॉन फेयर है तो दुल्हे के लिए ब्राइट ग्रीन, नेवी ब्लू, वाइन, शाइनी पर्पल जैसे चमकीले कलर परफेक्ट रहेंगे. वही ब्राइट का स्किम टॉन अगर फेयर है तो रूबी, रेड टोमाटो रेड, मैरून, डार्क पिंक, सिल्वर, गोल्डन, मैटेलिक, ब्लू और लैवेंडर कलर बहुत ही खूबसूरत लगेगा.

डस्की स्किन टोन के लिए लहंगा और शेरवानी के कलर – अगर आपकी स्किन टोन डस्की हैं, तो आप वार्म और थोड़े अर्थी कलर चुनें. आप ऑरेंज की जगह बर्न्ट ऑरेंज, येलो, रेड, मैजेंटा पिंक, पीच जैसे रंग चुन सकते हैं. मीडियम टोन पर रॉयल ब्लू और डस्की पिंक कलर भी अच्छा लगता है.

Read also – शेख हसीना की बढ़ी मुश्किलें, बांग्लादेश ने पत्र लिखकर भारत से कर दी ये डिमांड

डार्क स्किन टोन के लिए लहंगा और शेरवानी के रंग – अगर आपकी स्किन टोन डार्क है और आप शेरवानी में क्लासी और एलीगेंट लुक चाहते हैं, तो चटक और चमकीले रंग से बचना चाहिए. आप सटल ग्रे, ब्लैक जैसे रंग पहन सकते हैं. वहीं, दुल्हन को कूल और अंडरटोन कलर चुनना चाहिए, जैसे- डीप रेड, मर्जेंटा, नेवी ब्लू, और डार्क पर्पल, जिससे स्किन कलर दबा ना लगे, बल्कि खिला हुआ नजर आए.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *