लखनऊ– उत्तर प्रदेश में जुलाई से लागू शनिवार और रविवार के लॉकडाउन को लेकर राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मंगलवार को सीएम ऑफिस के ट्विटर पर मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी ने राज्य में रविवार को साप्ताहिक बंदी के तौर पर निर्धारित किया है। इस दिन बाजार बंद रहेंगे वहीं सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक बाजार खुलने का समय भी निर्धारित किया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि बाजार सुबह 09 बजे से रात्रि 09 बजे तक खुलें। प्रदेश में बाजारों की साप्ताहिक बन्दी रविवार को निर्धारित की जाए।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) September 1, 2020
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश दिया है कि यूपी में अब बाजार सुबह 09 बजे से रात्रि 09 बजे तक खुले जाए। इसके अलावा प्रदेश में बाजारों की साप्ताहिक बन्दी रविवार को निर्धारित की जाए। ऐसे में अब शनिवार को भी बाजार खुलेंगे और एक तरह से वीकेंड लॉकडाउन खत्म हो गया।
अगर यूपी सरकार की अनलॉक 4 को लेकर गाइडलाइंस पर नजर डालें तो :-
- यूपी में सभी स्कूल-कालेज व कोचिंग संस्थान 30 सितम्बर तक बंद रहेंगे।
- लखनऊ में भी 7 सितंबर से मेट्रो को चलाने की मंजूरी दे गई है ।
- कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 30 सितंबर तक जारी रहेगा।
- सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और थिएटर बंद रहेंगे।
- अंतिम संस्कार में 20 और शादी में 30 लोगों शामिल हो पाएंगे।
- 21 सितंबर से शुरू होने वाली सेवाओं के लिए प्रोटाकॉल अलग से जारी होंगे।
Also Read: Corona से जुड़ी देश-दुनिया की अपडेट के लिए देखिए टोटल टीवी का WhatsApp Bulletin
जानें, 21 सितंबर से क्या-क्या होगा अनलॉक
- स्कूलों में 50% टीचिंग-नॉन टीचिंग स्टाफ बुलाया जा सकेगा।
- अभिभावकों की सहमति से कंटेनमेंट जोन के बाहर कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र स्वैच्छिक आधार पर बुलाए जा सकेंगे।
- कौशल संस्थानों, आईटीआई, व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थाओं में ट्रेनिंग शुरू हो सकेगी।
- उच्च शिक्षा और गृह विभाग की सहमति के बाद पीएचडी स्कॉलर्स और लैब वर्क वाले पीजी छात्र बुलाए जा सकेंगे।
- खेल अकादमी, सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियां शुरू की जाएगी, जिसमें सिर्फ 100 लोगों को शामिल किया जाएगा,ओपन एयर थिएटर खुल सकेंगे।
- अंतिम संस्कार और शादी समारोह में भी 100 लोगों को भी शामिल करने के लिए कहा गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
