‘वेलकम’ के 18 साल पूरे होने पर मशहूर फिल्म निर्देशक अनीस बज्मी ने कहा- फिल्म के लिए प्यार आज भी वैसा ही है

Welcome @18, anil Kapoor, anil Kapoor showers love over welcome, anil Kapoor praised film welcome, welcome film completes 18 years, anil Kapoor welcome completes 18 years, anil Kapoor completes 18 years, welcome film completes 18 years, anil Kapoor film welcome completes 18 years, anil Kapoor Samachar today, anil Kapoor and anees bazmee remembered welcome, anil Kapoor liked welcome,

Welcome @18 : मशहूर फिल्म निर्देशक अनीस बज्मी ने अपनी धमाकेदार फिल्म ‘वेलकम’ के 18 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की। उन्होंने कहा कि यह फिल्म समय के साथ लोगों के लिए “एक एहसास, एक मिसाल और सुकून देने वाली पसंदीदा फिल्म बन गई है।अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘वेलकम’ साल 2007 में पर्दे पर आई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, अनिल कपूर, नाना पाटेकर, कैटरीना कैफ, परेश रावल और संजय मिश्रा जैसे बड़े कलाकारों ने अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा था।Welcome @18  Welcome @18  Welcome @18 

Read also- अगर विपक्ष विधानसभा में कोडीन कफ सिरप का मुद्दा उठाता है, तो सरकार जवाब देगी-पंकज चौधरी

इस फिल्म ने दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की शानदार कमाई की थी। इस फिल्म का दूसरा भाग वर्ष 2015 में आया था और इसका निर्देशन भी अनीस बज्मी ने ही किया था।बज्मी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के दृश्यों का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि वेलकम’ के 18 साल और इस फिल्म के लिए प्यार आज भी वैसा ही है। मजनू-उदय का पागलपन हो या घुंघरू सेठ की बेमिसाल प्रतिक्रिया, राजीव की मासूमियत हो या आरडीएक्स का स्वैग, इसका हर किरदार दर्शकों के दिल में बस गया।Welcome @18  

Read also- अमेरिकी तटरक्षक बल ने वेनेजुएला के एक और प्रतिबंधित जहाज का किया पीछा

बज्मी ने लिखा कि वेलकम’ महज एक फिल्म नहीं बल्कि एक एहसास और सुकून देने वाली फिल्म बन गई है। आप सभी के इस प्यार के लिए, ‘वेलकम’ को बार-बार अपने जीवन में जगह देने के लिए शुक्रिया।इस फिल्म का तीसरा हिस्सा ‘वेलकम टू द जंगल’ के नाम से आ रहा है जिसका निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज, रवीना टंडन, अनिल कपूर और सुनील शेट्टी जैसे कलाकार अमह भूमिकाएं निभाते नजर आएंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *