देवेंद्र शर्मा – रोहतक पहुंची पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने जमकर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ ही आज अपनी भड़ास निकाली। हालांकि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका इशारा भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर था। किरण चौधरी ने तो सीधे तौर पर कह दिया कि अगर कोई हमें दरकिनार करने की कोशिश करेगा तो उसको उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के तोशाम छोड़ने के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री की इज्जत करती हैं लेकिन तोशाम से उन्हें भगाने की हिम्मत किसी में नहीं है। सिर्फ जनता ही यह फैसला कर सकती है। यही नहीं जेजेपी कांग्रेस के गठबंधन को लेकर दिए गए दिग्विजय चौटाला के बयान पर भी कहा कि सच्चाई सामने आ ही जाती है।
किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में जो चल रहा है वह सबके सामने हैं। उनसे ना तो संगठन बनाने के बारे में पूछा जाता है और ना ही उन्हें किसी कार्यक्रम का न्योता मिलता है। अगर सम्मान के साथ उन्हें बुलाया जाएगा तो वह जरूर शामिल होंगी। कांग्रेस पार्टी में उनके शुभचिंतक उन्हें बीजेपी में भेजने को उतारू हैं, भगवान ऐसे लोगों को जल्द ही सद्बुद्धि दे दे, नहीं तो इसका नुकसान भी कांग्रेस पार्टी को भविष्य में उठाना पड़ सकता है। उन्होंने कहा की किरण चौधरी की जड़े कांग्रेस में काफी मजबूत है और उन्हें कोई नहीं उखाड़ सकता।। जहां तक हरियाणा में कांग्रेस के मुख्यमंत्री बनने का फैसला है वह आलाकमान पर निर्भर करता है। कांग्रेस पार्टी किसी की बपौती नहीं है, मुख्यमंत्री पद की लड़ाई तो वे 2024 के चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद लड़ लेंगे। लेकिन फिलहाल साथ रहकर काम करने की जरूरत है और जो उन्हें कांग्रेस पार्टी से दरकिनार करना चाहते हैं उनको उसी की भाषा में ही जवाब दिया जाएगा।
Read Also – रामलला का दर्शन करने पहुंचे एकनाथ शिंदे, संजय राउत ने साधा निशाना
तोशाम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा किरण चौधरी के तोशाम छोड़ने के बयान पर जवाब देते हुए किरण चौधरी बोली कि वे मुख्यमंत्री की इज्जत करती हैं। लेकिन तोशाम से उन्हें केवल जनता ही भगा सकती हैं और किसी के बस की बात तोशाम से उन्हें भगाने की नहीं है। 2019 के चुनाव के बाद जेजेपी पार्टी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा की हुई बातचीत को लेकर दिग्विजय चौटाला द्वारा दिए गए बयान के साथ किरण चौधरी खड़ी नजर आई। उनका यह कहना है कि उन्होंने भी समाचारों के माध्यम से यह बात सुनी है और सच्चाई छुप नहीं सकती, कभी ना कभी सामने जरूर आ जाती है। जहां तक ओम प्रकाश चौटाला का कांग्रेस के साथ आने का बयान है तो राजनीति में किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता और कांग्रेस के साथ आने के लिए सब का स्वागत है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
