West Bengal: दक्षिण कोलकाता के रामगढ़ स्थित एक व्यस्त बाजार में गुरुवार, 11 दिसंबर की देर रात अचानक आग लग गई। स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग के अनुसार, रात लगभग डेढ़ बजे शुरू हुई इस आग ने देखते‑ही‑देखते 40 से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लाबारी को काबू करने के लिए दमकल की सात गाड़ियों को लगभग दो घंटे तक लगातार काम करना पड़ा। संकरी गलियों और अत्यधिक भीड़भाड़ वाले इस बाजार की बनावट के कारण आग तेजी से फैली, जिससे बचाव कार्य में भी कठिनाई हुई। West Bengal West Bengal
Read Also: कफ सिरप कांड! ED ने तीन राज्यों में 25 ठिकानों पर मारे छापे
स्थानीय निवासियों ने बताया कि धुएँ के गुबार से आस‑पास के घरों में भी हल्की धुंध फैल गई थी लेकिन सौभाग्य से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली। एक दुकान मालिक ने कहा, हमारा सारा सामान जलकर राख हो गया, अब फिर से शुरू करना मुश्किल होगा। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट‑सर्किट या गैस सिलिंडर लीकेज की संभावना जताई गई है, लेकिन विस्तृत रिपोर्ट के बाद ही स्पष्टता मिल पाएगी।
दमकल विभाग ने बताया कि आग बुझाने के बाद भी कूलिंग प्रक्रिया जारी है, ताकि फिर से लाबारी न उठे। इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित व्यापारियों को तत्काल राहत व पुनर्वास सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। अभी तक किसी भी व्यक्ति या समूह पर आरोप नहीं लगाया गया है; जांच जारी है।
