WB CM Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि वे लोगों की खातिर इस्तीफा देने को तैयार हैं।मुझे पद की चिंता नहीं है। मुझे न्याय चाहिए, मुझे केवल न्याय मिलने की चिंता है। बता दें कि कोलकाता केस को लेकर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है।राज्य सरकार हड़ताल कर रहे चिकित्सकों से बातचीत करने को तैयार है, लेकिन आज यानी गुरुवार को भी कोई सकारात्मक बात नहीं हो सकी है ।
Read also-नहीं रहे CPM नेता सीताराम येचुरी, 72 साल की उम्र में AIIMS में ली अंतिम सांस
डॉक्टरों ने मीटिंग का बायकॉट किया- दरअसल, गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉक्टरों की एक टीम को शाम पांच बजे मीटिंग के लिए बुलाया था। डॉक्टरों ने मांग की कि मीटिंग की लाइव स्ट्रीमिंग होनी चाहिए। इस पर सरकार राजी नहीं हुई। उसके बाद 30 सदस्यों की जगह 15 सदस्यों को मीटिंग के लिए बुलाया था। डॉक्टरों ने इस मीटिंग का बायकॉट कर दिया। इस दौरान ममता बनर्जी दो घंटे तक नबन्ना के कॉन्फ्रेंस हॉल में डॉक्टरों का इंतजार करती रहीं।
Read also-केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर बोला सियासी हमला, सूबे में गरमाई सियासत
ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल- लोग न्याय मांगने आए थे लेकिन मुझे उम्मीद है कि वे समझ सकते हैं कि उन्हें न्याय नहीं बल्कि कुर्सी चाहिए। लोगों की खातिर, मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं। मुझे ये सीएम पद नहीं बल्कि आम लोगों के लिए न्याय और इलाज चाहिए।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
