West Bengal: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता में कई अस्पतालों के जूनियर डॉक्टरों ने सरकारी आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या के आरोपित को सख्त सजा दिलाने की मांग करते हुए शनिवार यानी की आज 10 अगस्त को प्रदर्शन किया और जुलूस निकाला।
Read Also: सावधान! आप भी हैं कॉफी के शौकीन तो जान लें इससे होने वाले नुकसान…
बता दें, बीते शुक्रवार (9 अगस्त) को आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर का अर्धनग्न शव सेमिनार हॉल में मिला। पीड़िता चेस्ट मेडिसिन विभाग में सेकेंड ईयर की स्टूडेंट थी और गुरुवार की रात ड्यूटी पर थी। जब उसका शव मिला तो शरीर पर चोट के निशान थे। मृत डॉक्टर के पिता ने आरोप लगाया था कि सरकारी आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में उनकी बेटी का रेप करके मर्डर कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि बॉडी के पोस्टमार्टम से हत्या से पहले महिला डॉक्टर के साथ रेप की पुष्टि हुई है।
Read Also: Cyber Fraud: सावधान! रक्षाबंधन की रौनक पर साइबर अपराधी लगा सकते हैं ग्रहण
प्रदर्शनकारी डॉक्टरों का कहना है कि हमारी मांग ये है कि जिसने भी ये घिनौना काम किया है, उसे जल्द से जल्द पनिशमेंट मिलना चाहिए। इसके साथ ही ये भी मांग है कि इस हॉस्पिटल के वॉर्ड में सिक्योरिटी होनी चाहिए, ताकि हम सेफ फील करें और पेशेंट को अपना केयर दे सकें।
