कोलकाता में महिलाओं ने सिंदूर खेला के बाद मां दुर्गा को दी विदाई

West Bengal Durga Puja: Women bid farewell to Maa Durga after playing vermilion in Kolkata, Durga Puja 2024, Bengal, Sindoor Khela, Durga Puja, West Bengal news, Kolkata Hindi news, Hindi News, Happy Durga Puja, Kolkata Durga Puja News, Sindoor Khela latest update, Kolkata News, Durga Puja Pandal, Durga Puja News, Kolkata, #kolkata, #durgapuja, #bengali, #sindoorkhela, #WestBengal, #WestBengalNews, #maadurga, #pandal, #puja2024, #HappyNavratri, #navratri

West Bengal Durga Puja: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बाबूघाट पर रविवार यानी की आज 13 अक्टूबर को महिलाओं ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ सिंदूर खेला में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने मां दुर्गा की मूर्तियों को विसर्जित किया। बाबूघाट तक जुलूस भी निकाला गया। शनिवार 12 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल, झारखंड और असम में भी सिंदूर खेला आयोजित किया गया।

Read Also: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गोपालगंज के उनके पैतृक गांव में शोक की लहर

बता दें, यहाँ दुर्गा पूजा बहुत भव्य होती है। बड़े-बड़े पंडाल सजाए गए हैं। लोग दूर-दूर से यहां दुर्गा पूजा देखने आते हैं। सबसे खास बात यह है कि बंगाल में दुर्गा पूजा में सिंदूर खेला जाता है, जिसका विशेष महत्व है। दुर्गा पूजा के दौरान दशमी पर सिंदूर खेला जाता है। कोलकाता सहित बंगाल के सभी जिलों में मां दुर्गा की विदाई धूमधाम से की जाती है और उसी दिन सिंदूर खेला की रस्म की जाती है। इसके बाद देवी दुर्गा को विदाई दी जाती है। इस दौरान कई अन्य रस्में भी पूरी की जाती हैं। विवाहित महिलाओं के लिए सिंदूर खेला परंपरा बहुत महत्वपूर्ण है।

Read Also: सावधान! तेजी से बढ़ रहा है धरती का तापमान क्या कारण हैं जानिए ?

ऐसी मान्यता है कि मां दुर्गा हर साल अपने पुत्रों (गणेश और कार्तिकेय) के साथ अपने मायके जाती है, साथ ही मां सरस्वती और मां लक्ष्मी भी जाती हैं। वह दुर्गा पूजा के रूप में दस दिन अपने मायके में रहती हैं। फिर दशमी पर मां को सिंदूर अर्पित कर विदा किया जाता है। महिलाएं इस दिन मां दुर्गा को सज-धज कर विदाई देती हैं। बंगाली समुदाय के लोग नवरात्रि के आखिरी दिन धुनुची नृत्य करके मां को खुश करते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *