West Bengal: पश्चिम बंगाल सरकार के डॉ़क्टरों से काम पर लौटने की गुजारिश किए जाने के बावजूद, जूनियर डॉक्टरों ने दुर्गा पूजा उत्सव के बीच लगातार चौथे दिन मंगलवार को अपना ‘आमरण अनशन’ जारी रखा। आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों के साथ एकजुटता दिखाने र्शाने के लिए करीब 15 सीनियर डॉक्टरों ने प्रतीकात्मक अनशन किया। West Bengal:
Read Also: मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने पत्नी संग किया ताजमहल का दीदार
वरिष्ठ चिकित्सकों ने मध्य कोलकाता के एस्प्लेनेड इलाके में डोरीना क्रॉसिंग पर सुबह नौ बजे अनशन शुरू किया, जहां डॉक्टर शनिवार शाम से ‘आमरण अनशन’ कर रहे हैं। दुर्गा पूजा उत्सव की शुरुआत हो चुकी है और मंगलवार को ‘पंचमी’ है। प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों ने कार्यस्थल पर सुरक्षा सहित अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए शाम साढ़े चार बजे कॉलेज स्क्वायर से एस्प्लेनेड तक रैली निकालने की भी योजना बनाई है।
Read Also: पूरी तरह से आत्मनिर्भर वायु सेना की दिशा में कोशिश करनी चाहिए- एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह
कोलकाता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टर स्निग्धा हाजरा, डॉक्टर तनया पांजा और डॉक्टर अनुस्तुप मुखोपाध्याय, एसएसकेएम के अर्नब मुखोपाध्याय, एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पुलस्थ आचार्य और केपीसी मेडिकल कॉलेज की सायंतनी घोष हाजरा शनिवार शाम से आमरण अनशन पर हैं और रविवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अनिकेत महतो भी उनके साथ शामिल हो गए। कनिष्ठ चिकित्सकों से काम पर लौटने का अनुरोध करते हुए मुख्य सचिव मनोज पंत ने सोमवार को कहा था कि राज्य के मेडिकल कॉलेजों में जारी 90 फीसदी परियोजनाएं अगले महीने तक पूरी हो जाएंगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
