Sandeshkhali Violence: कलकत्ता हाई कोर्ट की बेंच से इजाजत मिलने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी मंगवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली पहुंचे।इससे पहले दिन में पुलिस ने निषेधाज्ञा लागू होने का हवाला देते हुए विधानसभा में विपक्ष के नेता को संदेशखाली जाने से रोक दिया था।अधिकारी ने कहा, “कलकत्ता हाई कोर्ट की बेंच के आदेश का पालन करते हुए पुलिस ने अब मुझे और साथी बीजेपी विधायक शंकर घोष को संदेशखाली जाने की अनुमति दे दी है।”
Read also-जानिए बर्फ में कितने दिन तक जिंदा रह सकता है इंसान ?
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24-परगना जिले के संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं के तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर जबरदस्ती जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाए जाने से तनाव है।शाहजहां शेख पांच जनवरी से फरार है जब कथित राशन घोटाले के सिलसिले में उसके घर पर छापेमारी के दौरान भीड़ ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमला कर दिया था।
(SOURCE PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
