RG Kar Hospital: पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया। इसके बाद बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वायड मौके पर पहुंचा।टीवी चैनल पर प्रसारित वीडयो के मुताबिक, बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वायड स्निफर डॉग के साथ उस जगह पर जांच कर रहा है, जहां जूनियर डॉक्टरों ने नौ अगस्त से प्रदर्शन किया है।
Read also-PM मोदी ने सीताराम येचुरी के निधन पर जताया शोक, कहा- वे वामपंथ के अग्रणी प्रकाश थे
हालांकि, फिलहाल ये जगह खाली है क्योंकि डॉक्टर साल्ट लेक में स्वास्थ्य भवन के बाहर धरना दे रहे हैं।पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, घटनास्थल से अभी तक किसी भी आपत्तिजनक वस्तु का कोई सबूत बरामद नहीं हुआ है।पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ”बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वायड बैग की जांच कर रहा है।
Read also-सपा- बीजेपी में सियासी तकरार तेज, अखिलेश यादव ने BJP और अधिकारियों पर लगाए भूमि घोटाले के आरोप
बीजेपी ने किया प्रदर्शन –पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बीजेपी समर्थकों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज की पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। पार्टी के समर्थकों ने कोलकाता में ह्यूमन चेन बनाकर विरोध जताया।प्रदर्शनकारियों ने मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाई और तिरंगा लेकर नारेबाजी की।
बीजेपी समर्थकों ने नॉर्थ कोलकाता के श्यामबाजार से लेकर सोदेपुर तक करीब 14 किलोमीटर लंबी ह्यूमन चेन बनाई।छात्रों, शिक्षकों और आईटी प्रोफेशनल जैसे व्हाइट कॉलर जॉब करने वालों से लेकर रिक्शा चलाने वाले लोगों ने इसमें हिस्सा लिया और पीड़िता के लिए न्याय की मांग की।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter