West Bengal: बशीरहाट सब-डिवीजन कोर्ट ने गुरुवार 29 फरवरी को गिरफ्तार टीएमसी (TMC) नेता शाहजहां शेख को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने TMC नेता और संदेशखाली मामले के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया है।
कहां छुपा था शाहजहां शेख
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के साथ ही कई आरोपों वाले शाहजहां शेख को 55 दिनों तक फरार रहने के बाद गुरुवार 29 फरवरी की सुबह पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि शाहजहां शेख को उत्तर 24 परगना जिले मीनाखा के एक घर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि शेख अपने कुछ सहयोगियों के साथ घर में छिपा हुआ था।
Read Also: West Bengal: शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के बाद राज्य में कानून की नई सुबह होगी-सी.वी. आनंद बोस
कब से फरार था शाहजहां शेख
शाहजहां शेख की गिरफ्तारी कलकत्ता हाई कोर्ट के उस निर्देश के बाद हुई है जिसमें उसने कहा था कि शेख की गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं है। शेख 5 जनवरी 2024 को उस वक्त फरार हो गया था जब कथित राशन घोटाले के सिलसिले में उसके घर पर छापा मारने पहुंची ईडी टीम के अधिकारियों पर उसके समर्थकों ने हमला कर दिया था। तब से ही उसकी तलाश की जा रही थी और अब जाकर उसे गिरफ्तार किया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

