मातोश्री में उध्दव ठाकरे से मुलाकात के बाद क्या बोले सीएम केजरीवाल

Delhi News in hindi,मातोश्री में उध्दव ठाकरे से मुलाकात के बाद क्या बोले सीएम...

 Delhi News: महाराष्ट्र के मुंबई में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल बुधवार को मातोश्री पहुंचकर पूर्व CM उध्दव ठाकरे से मिले इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शिवसेना UBT प्रमुख उध्दव ठाकरे ने मुझसे वादा किया है। कि वो अध्यादेश के खिलाफ लड़ाई में साथ देंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम रिश्ते कमाने वाले लोग हैं। राजनीति अपनी जगह है।प्रजातंत्र को बचाने के लिए हम एक साथ आए हैं।

CM केजरीवाल ने कहा कि 8 साल लंबी लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट से हमे दिल्ली को चलाने का अधिकार मिला था। आठ दिनों के अंदर केंद्र सरकार ने अध्यादेश जारी कर वो अधिकार वापस ले लिए। जनतंत्र में चुनी हुई सरकार के पास पावर होनी चाहिए। लोकतंत्र में जनता की चलनी चाहिए। बीजेपी के लोग जज के खिलाफ मुहिम चलाते हैं।शिवसेना की सरकार को गिराने के लिए ईडी और सीबिआई जरिए गिराया गया। दिल्ली में भी हमारे विधायकों के जरिए गिराया गया। दिल्ली में भी हमारे विधायकों खरीदने के लिए ऑपरेशन लोटस चला।

Read also –हेट स्पीच केस में आजम खान हुए बरी…इसी केस में गई थी विधायकी

पीएम का नाम लिए बगैर कहा कि ऐसा आदमी देश नहीं चल सकता। वो तो अहंकार में जी रहा है। इतना ही नहीं पंजाब के राज्यपाल ने इस बार बजट सेशन नहीं होने दिया। इसलिए जरुरी है कि राज्यसभा में सभी विपक्षी दल मिलकर राज्यसभा में सभी विपक्षी केंद्र बिल के बिल गिरा दें। ऐसा हो जाता तो 2024 के बाद यह सरकार दोबारा नहीं आएगी।

 Delhi News 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *