राजस्थान में इन दिनों कांग्रेस पार्टी में चल रहा आपसी विवाद उजागर हुआ है। पायलट ने मंगलवार को जयपुर में स्मारक पर अनशन करने की घोषणा की है, वहीं राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा अनशन पर सवाल उठाते हुए एक ट्वीट में सचिन पायलट के अनशन पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा अगर सचिन पायलट को किसी तरह की कोई दिक्कत थी, तो बात करनी चाहिए, इस तरह का बर्ताव पार्टी हितों के खिलाफ है।
रंधावा ने कहा,’सचिन पायलट सवा साल डिप्टी सीएम रहे, तब करप्शन का मुद्दा क्यों नहीं उठाया? मेरे से मुलाकात में कभी उन्होंने करप्शन पर बात नहीं की। पार्टी प्लेटफार्म पर बात करने की जगह सीधे अनशन पर बैठना गलत है।
Read also:कोरोना ने बढ़ाई देश की टेंशन……दिल्ली में भी संक्रमण दर 26% के पार
सचिन पायलट के 11 अप्रैल को होने वाले अनशन पर रंधावा ने बयान जारी करते हुए कहा, पायलट का अनशन पार्टी हितों के खिलाफ है, उन्होंने आगे कहा कि अगर उन्हें कोई दिक्कत थी, तो उसे मीडिया के बजाय पार्टी में उठाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि पायलट ने इन समस्याओं पर चर्चा नहीं की। मै उनके संपर्क में हूं और उनसे अभी भी विनम्र तरीके से बात करने की अपील कर रहा हूं, क्योंकि वह कांग्रेस पार्टी की संपत्ति हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
