Agra: दीवाली से पहले सोने- चांदी के बढ़े दामों को लेकर क्या बोले ग्राहक और दुकानदार ?

Gold Silver Price:

Gold Silver Price: दिवाली और धनतेरस नजदीक है ऐसे में उत्तर प्रदेश के आगरा में चांदी से बने गिफ्ट्स की मांग बढ़ गई है।सोने और चांदी के अपने ऑलटाइम हाई लेवल पर पहुंचने के बावजूद लोग परिवार और दोस्तों के लिए गिफ्ट के रूप में चांदी के सिक्कों और ज्वेलरी को देना पसंद कर रहे है और इन सभी चीजों में भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की मूर्तियों की मांग सबसे ज्यादा है।हालांकि, चांदी की बढती कीमत ने लोगों को परेशान जरूर किया है। सर्राफा व्यवसायियों का कहना है कि ग्राहक ज्यादातर हल्के वजन वाली चीजें खरीद रहे हैं।इस साल धनतेरस 29 अक्टूबर को और दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी।

Read also-Gita Mahotsav: हरियाणा की धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में 28 नवंबर से शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव

चांदी के सिक्कों की बढ़ी मांग-  गुजरात के राजकोट में ज्वैलरी के लिए मशहूर सोनी मार्केट अब तक फीका था, हालांकि धनतेरस और दिवाली नजदीक आने के साथ बाजार में सुधार हो रहा है।दुकानदारों का कहना है कि लोग ऊंची लागत के बावजूद, त्योहारी सीजन और इन्वेस्टमेंट के लिए नए डिजाइन के गहने खरीद रहे हैं।राजस्थान के जोधपुर में कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद शुद्ध चांदी के सिक्कों की अच्छी मांग है।हाई क्वालिटी चांदी के सिक्के ढालने वाले एक टकसाल ने इस सीजन के लिए करीब 500 किलोग्राम सिक्के तैयार किए हैं। कारीगर मांग पूरी करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।

Read also- चक्रवाती तूफान ‘दाना’ ने ओडिशा में तबाही मचाना किया शुरू, PM मोदी ने की CM माझी से फोन पर बात

महंगाई का दिखा असर- यहां के सिक्के अपनी शुद्धता और पारंपरिक अहमियत के लिए देश भर में मशहूर हैं, फिर भी महंगाई का असर बाजार पर दिख रहा है।जानकारों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने-चांदी की रिकॉर्ड ऊंची कीमतों के बावजूद, इस त्योहारी सीजन में देश भर के गहना बाजार में तेजी रहेगी।

अंकित गोयल, ज्वैलर: लोगों में बड़ी धूम है दिवाली को लेकर, लोग दिवाली पर लक्ष्मी गणेश जी और बाकी गिफ्ट आइटम खरीद रहे हैं। लोगों को इस समय चांदी महंगी होने से थोड़ा सा ये है कि लोगों को हल्की गिफ्ट आइटम चाहिए। जहां आदमी पहले 200 ग्राम का सामान खरीदता था अब 150 ग्राम खरीद रहा
है। लेकिन चांदी के ऊपर लोगों का विश्वास बहुत ज्यादा है और लोगों के बीच हमेशा ट्रैंड में रहती है चांदी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *