Cyber Bullying News: बच्चे स्कूल जाते है, किताबें पढ़ते हैं, खेलते है प्रतिदिन कुछ नया सीखते है। पेरेंट्स को यकीन होता है कि उनका बच्चा बेहतर भविष्य का निर्माण कर रहा है।लेकिन एक दिन अचानक से खबर मिलती है कि बच्चा परीक्षा में फेल हो गया है।कई बार बच्चा दूसरे बच्चों के साथ झगड़ा कर रहा है। घर में कुछ भी बताने में डरा-डरा सा महसूस करता है। क्या आपने कभी सोचा है कि इस सबके पीछे वजह साइबर बुलिंग भी हो सकती है।
Read also-दिल्ली चुनाव पर केजरीवाल बोले- BJP सत्ता में आई तो हर परिवार को खर्च करने होंगे 26,000 रुपये
क्या होती है साइबर बुलिंग? बच्चे कई बार अपने साथ होने वाली मानसिक परेशानियों को बयां नहीं करते है अक्सर कई बार देखा गया है कि छोटे बच्चो को स्कूल परिसर में खूब तंग किया जाता है। कई बच्चे अपनी परेशानियों टीचर या माता-पिता को बता देते है।लेकिन कई बार बच्चे अपने साथ होने वाली अप्रिय घटना को बताने में संकोच करते है।ऐसे बच्चे बुलिंग का शिकार होते रहते हैं. यहां तक कि कई बच्चे अपनी जान तक ले लेते हैं ।
Read also-Maha Kumbh: मल्लिकार्जुन खरगे के संगम में डुबकी लगाने वाले बयान पर मचा सियासी बवाल, BJP प्रवक्ता ने कही ये बात
थाने में दर्ज कराए शिकायत – बच्चों के हाव भाव से मां-बाप को बच्चे की शारीरिक परेशानियां तो दिख जाती हैं. मगर बच्चों की मानसिक परेशानियों को नहीं समझ पाते है।इसे पता लगाना बेहद जरूरी है.आजकल बच्चों में साइबर बुलिंग की घटनाएं बहुत तेजी से बढ़ती जा रही हैं. अगर आपका बच्चा साइबर बुलिंग का शिकार है. तो इन बातों का रखें ध्यान। साइबर एक्सपर्ट बताते है कि साइबर बुलिंग की शिकायत करने से पहले अपने बच्चे को विश्वास में लें। उसे बताएं कि बुलिंग के खिलाफ शिकायत करना हमारा अधिकार है। बच्चे को सहज महसूस कराएं।आप स्थानीय थाने से लेकर जिले के क्राइम ब्रांच ऑफिस तक में बुलिंग की शिकायत को दर्ज करा सकते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान- बच्चों को साइबर बुलिंग से बचाने के लिए आप बच्चों को यकीन दिलाएं कि आप बच्चो का साथ है। बच्चों को अपनी परेशानी शेयर करने को कहे।यकीन दिलाएं कि आप उनकी हर प्रकार से मदद करेंगे।इसके अलावा आप बच्चों को साइबर सिक्योरिटी के बारे में सही जानकारी जरूर शेयर करे। सोशल मीडिया प्लेटफार्म को यूज करते समय गाईड करे कि ऑनलाइन अपनी जानकारी को प्राइवेट रखें.किस तरह अनजान लोगों से बातचीत न करें,अपने पासवर्ड को सेफ रखें।