Saurabh Bharadwaj: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को कहा कि अगर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ कुछ भी बुरा हुआ, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार होंगे।उन्होंने कहा कि सीएम की सुरक्षा का जिम्मा केंद्र सरकार के पास है। अगर अरविंद केजरीवाल पर कोई आंच आती हैं या हमला होता है, तो इसके लिए प्रधानमंत्री जिम्मेदार होंगे ।
Read also-Lok Sabha Election: सातवें दौर के मतदान पर बोले Chirag Paswan-‘बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगे’
सौरभ भारद्वाज ने कहा ” प्रधानमंत्री कार्यालय और प्रधानमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीछे पड़े हुए हैं और जिस तरीके से साफ है कि कोई कार्रवाई अभी तक दिल्ली पुलिस की तरफ से नहीं की गई है। आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया। कोई षडयंत्र पीछे है उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। इससे साफ है कि प्रधानमंत्री जी द्वारा ये संचालित है। उनकी सिक्योरिटी, सेफ्टी सीधा केंद्र सरकार के पास आती है। हमारा ये कहना है कि अगर अरविंद केजरीवाल जी के ऊपर कोई भी आंच आती हैं, कोई भी हमला होता है, तो इसके लिए सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार होंगे।
Read also-लोकसभा चुनाव के बीच उमर अब्दुल्ला ने VOTERS से की ये अपील – जानें क्या कुछ कहा?
ये बात हम प्रेस वार्ता करके कह रहे हैं क्योंकि ये मामला गंभीर है और हमें अंदेशा है कि ये लोग किसी भी हद तक अब गिर सकते हैं, इसीलिए हमने इलेक्शन कमीशन को ये पत्र लिखा है और हमने उनसे मिलने का समय मांगा है। हमने कहा है कि हमें मिलने का समय दिया जाए। इस थ्रेट की तुरंत जांच की जाए।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
