Fog in may: इन दिनों मौसम ने सबको चौंका दिया है। वहीं दिल्ली में तो आज सुबह लोगों की नींद खुली तो आसमान में कोहरा था। तापमान भी दिल्ली और एनसीआर में तकरीबन 15- 16 डिग्री सेल्सियस के आस पास बना हुआ था। पिछले कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से दिन के तापमान यानी अधिकतम तापमान में गिरावट देखी जा रही थी और बादल के थोड़ा छंटने से रात और सुबह के तापमान में आई कमी ने कोहरा बना दिया। बारिश की वजह से नमी तो मौसम में पहले ही मौजूद थी। लेकिन मौसम वैज्ञानिकों से लेकर आम लोगों को जिस बात चौंका दिया वो है, मई के महीने में कोहरा। तो आईए जानत हैं आखिर मौसम का मिजाज बदला क्यों?
दिल्ली में बारिश होने की मुख्य वजह वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानी पच्श्रिमी विक्षोभ है। आमतौर पर पच्श्रिमी विक्षोभ है। आमतौर पर पच्श्रिमी विक्षोभ मध्य सागर यानी मेडिटेरेनियन सी से चलने वाली नमी भरी हवाओं से आता है। भारत के उत्तरी इलाकों में इसकी वजह से आमतौर पर अक्टूबर से लेकर फरवरी के महीने तक बारिश देखने को मिलती है। जैसे जैसे सूरज चढ़ता है वैसे वैसे इसका असर भारत में नहीं दिखाई देता। कई बार अप्रैल के महीने तक भी एक्टिव वेस्टर्न डिस्टरबेंस देखा जाता है लेकिन मई के महीने मे ऐसा सिस्टम बनना काफी कम देखा गया है।
क्यों पड़ रहा मई में कोहरा ?
मौसम विभाग की माने तो दिल्ली और उसके नजदीक बादल छंटने का सिलसिला शुरु हो गया है और इसी वजह से गुरुवार रात और सुबह में तापमान अचानक गिर गया और मौजूद नमी ने कोहरे की शक्ल ले ली। लेकिन मौजूदा वेस्टर्न डिस्टरबेंस इस बार मई के महीने में बना आखिर विक्षोभ नहीं है, 5 मई से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तरी भारत का रुख कर रहा है, जो पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश का एक नया स्पेल ले कर आ सकता है, यानि 8 मई तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी।
Read also –जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश,पायलट सुरक्षित
मई में मौसम बना सुहाना
इस समय एक तरफ वेस्टर्न डिस्टरबेंस से उत्तरी राज्यों में बारिश का सिलसिला चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवातीय यानी साइक्लोनिक सिस्टम भी तैयार हो रहा है,जो अगले कुछ दिनों में पूर्वी तट पर अच्छी खासी बारिश करेगा। कुल मिलाकर देशभर के लिए मई में हीटवेव की बजाए चर्चा का विषय सुहाना मौसम बन हुआ है। Fog in may
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

