( प्रियांशी श्रीवास्तव ): भिवानी के भगत सिंह चौक पर संयुक्त किसान मोर्चा भिवानी ने हरियाणा के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल द्वारा किसान आंदोलन और आंदोलनकारियों के बारे में शर्मनाक और अशोभनीय टिप्पणियां करने की करतूतों की निन्दा की ओर उनका पुतला जलाया गया। उन्होने कहा की अगर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों से माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ आंदोलन तेज किया जाएगा और हरियाणा में हर जगह उनका विरोध किया जाएगा। किसान नेताओं ने कहा कि कृषि मंत्री की बयान से 700 से ज्यादा किसानों की शहादत को ठेस पहुंची और उनकी शहादत का अपमान किया है।
भिवानी के भगत सिंह चौक पर संयुक्त किसान मोर्चा भिवानी ने हरियाणा के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल द्वारा किसान आंदोलन और आंदोलनकारियों के बारे में शर्मनाक और अशोभनीय टिप्पणियां करने की घटिया करतूतों की निन्दा है गौरतलब है कि रविवार को लुहारू के कुछ गांवों में लोगों को संबोधित करते हुए कृषि मन्त्री ने किसान आंदोलन की आलोचना करते हुए कहा कि यह कुर्सी के काटे हुए बहरूपियों द्वारा किया आंदोलन था और टोल पर बैठने वाले बुजुर्गों और अन्य लोगों को शराबखोर व चंदाखोर जैसे घोर निंदनीय शब्द कहे हैं।
Read also:बिहार में फिर जहरीली शराब से 19 लोगों की हुई मौत, शीतकालीन सत्र में जमकर हुआ हंगामा
सोशल मीडिया पर वायरल हुए उनके भाषण की ओछी टिप्पणियों से उन शहीद किसानों व मजदूरों का भी अपमान हुआ है जिन्होंने टोलों पर अपने प्राण त्याग दिए।संयुक्त मोर्चा ने कहा है कि जय प्रकाश दलाल द्वारा आन्दोलन करने वालों पर विशेष हमला करते हुए उन पर ऊल जलूल आरोप लगाकर किसान मजदूरों द्वारा संयुक्त आंदोलन के दौरान शानदार भूमिका पर कीचड़ उछाला है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

