तो आखिरकार आदमपुर उपचुनाव में भव्य बिश्नोई ने शानदार जीत हासिल कर ये तय कर दिया है कि भजनलाल परिवार अपने पांच दशक से अधिक के गढ़ पर कब्ज़ा कायम रखने में आज भी सक्षम है।
तेरहवें राउंड का रिजल्ट
बीजेपी (भव्य बिश्नोई) 67376
कांग्रेस (जयप्रकाश): 51662
इनेलो (कुरड़ा राम नम्बरदार) : 5241
AAP (सतिदंर सिंह) : 3413
बस कुछ ही देर में अगले राउंड के नतीजे आने ही वाले हैं। जो कि आखिरी और बेहद अहम होने वाले हैं। आदमपुर विधानसभा में लगातार बीजेपी की बढ़त से पार्टी के सियासी पारे में गरमाहट चरम पर है। इसी बीच खबर आ रही है कि आदमपुर में भव्य की जीत को लेकर आतिसबाजी भी होने लगी है।
बारहवें राउंट का रिजल्ट
बीजेपी (भव्य बिश्नोई) 65218
कांग्रेस (जयप्रकाश): 48830
इनेलो (कुरड़ा राम नम्बरदार) : 2851
AAP (सतिदंर सिंह) : 3349
अब तक लगातार आदमपुर विधानसभा के उपचुनाव के नतीजों की अपडेट पल पल दी जा रही है। इन आकड़ो के मुताबिक बीजेपी के प्रबल दावेंदार भव्य कांग्रेस को बड़ी मात देते हुए नज़र आ रहे है। तो यहा स्थिति लगभग साफ हो चुकी है।
ग्यारवें राउंड का रिजल्ट
बीजेपी (भव्य बिश्नोई) 60296
कांग्रेस (जयप्रकाश): 44012
इनेलो (कुरड़ा राम नम्बरदार) : 2195
AAP (सतिदंर सिंह) : 3108
तो ये रहें अगले राउंड के नतीजें आप देख सकते है यहा अब तक की सबसे सटीक नतीजें दिए जा रहे हैं। जिसमें लगातार ताबड़तोड़ जीत हासिल करती हुई बाजेपी देखी जा रही है।
दसवें राउंड का रिजल्ट
बीजेपी (भव्य बिश्नोई) : 56539
कांग्रेस (जयप्रकाश): 39170
इनेलो (कुरड़ा राम नम्बरदार) : 1866
AAP (सतिदंर सिंह) : 2808
नवें राउंड का रिजल्ट
बीजेपी (भव्य बिश्नोई) : 51964
कांग्रेस (जयप्रकाश): 33976
इनेलो (कुरड़ा राम नम्बरदार) : 1677
AAP (सतिदंर सिंह) : 2543
आठवें राउंड का रिजल्ट
बीजेपी (भव्य बिश्नोई) : 45915
कांग्रेस (जयप्रकाश): 30040
इनेलो (कुरड़ा राम नम्बरदार) : 1562
AAP (सतिदंर सिंह) : 2380
जैसै जैसे रूझान आ रहें हैं बीजेपी खेमे का महौल बदलता नज़र आ रहा है। आदमपुर में बीजेपी में जश्न की तैयारिया जोर-शोर से होने लगी है ।
सातवें राउंड का रिजल्ट
बीजेपी (भव्य बिश्नोई) : 40863
कांग्रेस (जयप्रकाश): 25498
इनेलो (कुरड़ा राम नम्बरदार) : 1300
AAP (सतिदंर सिंह) : 1986
छठे राउंड का रिजल्ट
बीजेपी (भव्य बिश्नोई) : 35686
कांग्रेस (जयप्रकाश): 22460
इनेलो (कुरड़ा राम नम्बरदार) : 1232
AAP (सतिदंर सिंह) : 970
अभी तक के रूझानों मे भव्य बिश्नोई 22279 वोटों से आगें चल रहें है। इसी तरह लगातार भव्य की वोटों की भव्यता बढ़ती नज़र आ रही है। तो वहीं कांग्रेस को 15880 वोट मिले हैं।
पांचवे राउंड में भी बीजेपी आगे चल रही है
तो जैसा कि अब तक के रूझानों में बीजेपी का आकड़ा लगातार बढ़ता नज़र आ रहा है। इसी तरह सिलसिलेवार सबसे पहले और सबसे सटीक नतीजें दे रहें है। बने रहिए हमारे साथ
पांचवें राउंड का रिजल्ट
बीजेपी (भव्य बिश्नोई) : 28669
कांग्रेस (जयप्रकाश): 18441
इनेलो (कुरड़ा राम नम्बरदार) : 998
AAP (सतिदंर सिंह) : 786
चौथे राउंड का रिजल्ट
बीजेपी (भव्य बिश्नोई) : 22279
कांग्रेस (जयप्रकाश): 15880
इनेलो (कुरड़ा राम नम्बरदार) : 924
AAP (सतिदंर सिंह) : 579
तीसरे राउंड के लिए मतगढ़ना जारी है बस कुछ ही देर में तीसरा रूझान आपके सामने होगा ।
तीसरे राउंड का रिजल्ट
बीजेपी (भव्य बिश्नोई) : 17633
कांग्रेस (जयप्रकाश): 11398
इनेलो (कुरड़ा राम नम्बरदार) : 740
AAP (सतिदंर सिंह) : 380
कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश 526 वोटों से आगे है ।
दूसरे राउंड के बाद भी बीजेपी को बढ़त मिली, 2832 वोटों से आगे है ।
दूसरे राउंड का रिजल्ट
बीजेपी (भव्य बिश्नोई) : 10778
कांग्रेस (जयप्रकाश): 8800
इनेलो (कुरड़ा राम नम्बरदार) : 635
AAP (सतिदंर सिंह) : 320
पहले राउंड में आदमपुर में बीजेपी उम्मीदवार भव्य विश्नोई 2840 वोटों से आगे चल रहे है ।
पहला राउंड का रिजल्ट
बीजेपी (भव्य बिश्नोई) : 6399
कांग्रेस (जयप्रकाश): 3567
इनेलो (कुरड़ा राम नम्बरदार) : 168
AAP (सतिदंर सिंह) : 175
आर या तो पार के महामुकाबले में आदमपुर के फैसले की घड़ी आ गई है। विधानसभा उपचुनाव में किसकी जीत होगी, यह आज तय हो जाएगा। ये मुकाबला बेहद ही दिलचस्प रहा । बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर देखने को मिली।
Read also :मुलायम की मौत से खाली हुई मैनपुरी सीट की चुनावी तारीख का हुआ ऐलान
बता दें कि आदमपुर विधानसभा में कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफा देने के बाद चौथा उपचुनाव हुआ है। इस सीट पर भजनलाल परिवार ने 15 बार चुनाव लड़ा और हर बार जीता है। इस बार भजन लाल की तीसरी पीढ़ी भव्य बिश्नोई का राजनीतिक भविष्य तय होगा। भाजपा उम्मीदवार भव्य के अलावा अन्य 21 प्रत्याशियों में से कांग्रेस के जयप्रकाश भी जीत की आस लगाए बैठे हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी के सतेंद्र सिंह भी अपने आप को किसी से कम नहीं आंक रहे हैं। हैं। आदमपुर की सत्ता का सरताज किसके सर सजेगा ।
आदमपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे के लिए बने रहिए ….. पल-पल का अपडेट हम दे रहें है
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
